इस्लामाबादकरीब पांच साल पहले पनामा पेपर लीक में दुनियाभर की कई हस्तियों के नाम टैक्स चोरी के मामले में सामने आए थे। इसके करीब दो साल बाद पाकिस्तान के लेजेंडरी क्रिकेटर इमरान खान बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में भी आ गए। उन्होंने ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का सपना दिखाया था। यह सपना तो पूरा हुआ नहीं, उनके करीबियों के अच्छे दिन जरूर आ गए। अब सामने आए Pandora Papers में करीब 700 पाकिस्तानियों के साथ इमरान खान के करीबियों के नाम भी शामिल हैं जिनकी संपत्तियां विदेशों में मुखौटा कंपनियों की शक्ल में होने का आरोप है।इमरान के मंत्रियों का नामजियो न्यूज के मुताबिक देश के वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सीनेटर फैसल वावडा, इशक डार के बेटे, पीपीपी के शारजील मेमन, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरो बख्तियार का परिवार, पीटीआई नेता अब्दुल अलीम खान इसमें सबसे प्रमुख हैं। इनके अलावा Axact के CEO शोएब शेख और कुछ मीडिया कंपनियों के मालिकों का नाम भी लीक में शामिल किया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद इमरान खान का दावा है कि जिन लोगों का नाम नई लिस्ट में आया है, उनकी जांच की जाएगी और दोषी पाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि इस मुद्दे को भी जलवायु परिवर्तन की तरह ही गंभीरता से लिया जाए।Pandora Paper Leak: पनामा पेपर लीक के 5 साल बाद सामने आएंगे 60 और नाम, कहां-कहां छिपा ‘चोरी का माल’?’लीक का स्वागत’इमरान ने ट्वीट किया, ‘हम पैंडोरा पेपर का स्वागत करते हैं जिसने गलत तरह से संपत्ति इकट्ठा करने वाले अमीरों का सच उजागर किया है, टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार की है और वित्तीय हेवंस में हवाला के रास्ते पैसा पहुंचाया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के FACTI ने 7 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का आकलन किया है जो चोरी करके विदेशों में पहुंचाए हैं”देश गरीब नहीं होते’इमरान ने आगे कहा कि उनका दो दशकों केा संघर्ष इसी आधार पर था कि देश गरीब नहीं होते बल्कि भ्रष्टाचार के कारण गरीबी पैदा होती है क्योंकि पैसे लोगों पर निवेश होने की जगह कहीं और जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा है इस चोरी की वजह से गरीबी से जुड़ीं हजारों मौतें होती हैं। इमरान ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने जैसे भारत की संपत्ति छीनी, वैसे ही विकासशील देशों के इलीट कर रहे हैं।