हाइलाइट्सपंडोरा पेपर्स के लीक होने के बाद पाकिस्तान में सियासी बवाल मचा हुआ हैपंडोरा पेपर्स में उच्च पदों पर बैठे लोगों के गुप्त वित्तीय लेन-देन का बड़ा खुलासा इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी लोग, सेना के अधिकारी शामिल इस्लामाबादपंडोरा पेपर्स के लीक होने के बाद पाकिस्तान में सियासी बवाल मचा हुआ है। पंडोरा पेपर्स में विश्व भर में उच्च पदों पर बैठे लोगों के गुप्त वित्तीय लेन-देन का बड़ा खुलासा किया गया है। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी लोगों, विपक्षी नेता और सेना के कई आला अधिकारी समेत 700 लोगों के नाम सामने आए हैं। जिन प्रमुख नामों का खुलासा हुआ है, उनमें इमरान सरकार में वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सांसद फैसल वावड़ा, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरो बख्तियार के परिवार लोग शामिल हैं।पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने रविवार को ‘पंडोरा पेपर’ का खुलासा किया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के रिश्तेदार इशाक डार, बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी के शारजील मेमन, का भी नाम सामने आ रहा है। कुछ सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, व्यवसायियों और मीडिया कंपनी के मालिकों के नाम भी सामने आए हैं। टैक्स हेवंस वाली संपत्ति बेचने में जुट गए थे सचिन तेंदुलकर? जानें, पनामा पेपर के बाद निकली काला धन छिपाने की कौन-कौन सी तरकीबइमरान ने ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का सपना दिखाया करीब पांच साल पहले पनामा पेपर लीक में नवाज शरीफ समेत दुनियाभर की कई हस्तियों के नाम टैक्स चोरी के मामले में सामने आए थे। इसके करीब दो साल बाद पाकिस्तान के लेजेंडरी क्रिकेटर इमरान खान बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में भी आ गए। इमरान ने ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का सपना दिखाया था लेकिन यह सपना तो पूरा नहीं हुआ। हां उनके करीबियों के अच्छे दिन जरूर आ गए। अब पंडोरा पेपर्स में करीब 700 पाकिस्तानियों के साथ इमरान खान के करीबियों के नाम भी शामिल हैं जिनकी संपत्तियां विदेशों में मुखौटा कंपनियों की शक्ल में होने का आरोप है।लीक हुए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि इमरान खान के बेहद करीबी लोगों में शामिल लोगों और उनके परिवार वालों ने गुपचुप तरीके से धन विदेशों में जमा किया। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने इमरान खान को वित्तीय मदद दी। इस बीच पंडोरा लीक के बाद इमरान खान ने दावा किया है कि जिन लोगों का नाम नई लिस्ट में आया है, उनकी जांच की जाएगी और दोषी पाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि इस मुद्दे को भी जलवायु परिवर्तन की तरह ही गंभीरता से लिया जाए।हम पैंडोरा पेपर का स्वागत करते हैं: इमरानइमरान खान ने ट्वीट किया, ‘हम पैंडोरा पेपर का स्वागत करते हैं जिसने गलत तरह से संपत्ति इकट्ठा करने वाले अमीरों का सच उजागर किया है, टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार की है और वित्तीय हेवंस में हवाला के रास्ते पैसा पहुंचाया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के FACTI ने 7 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का आकलन किया है जो चोरी करके विदेशों में पहुंचाए हैं।”देश गरीब नहीं होते’इमरान ने आगे कहा कि उनका दो दशकों केा संघर्ष इसी आधार पर था कि देश गरीब नहीं होते बल्कि भ्रष्टाचार के कारण गरीबी पैदा होती है क्योंकि पैसे लोगों पर निवेश होने की जगह कहीं और जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा है इस चोरी की वजह से गरीबी से जुड़ीं हजारों मौतें होती हैं। इमरान ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने जैसे भारत की संपत्ति छीनी, वैसे ही विकासशील देशों के इलीट कर रहे हैं।