हाइलाइट्सब्रह्मांड में एलियन हैं या नहीं, इसको लेकर अक्सर तरह-तरह के दावे किए जाते रहे हैंअब शीरा लुमीरा नामक महिला ने दावा किया है कि एलियन्स ने उसका अपहरण किया था शीरा ने कहा कि एलियन्स ने उसके 3 एग निकाल लिए और अब वे हाइब्रिड बेबी बना रहे हैंलंदनब्रह्मांड में एलियन हैं या नहीं, इसको लेकर अक्सर तरह-तरह के दावे किए जाते रहे हैं। अब शीरा लुमीरा रेजोइस नामक महिला ने दावा किया है कि एलियन्स ने उसका अपहरण कर लिया था। शीरा ने यह भी दावा किया कि एलियन्स ने उसके 3 एग निकाल लिए और अब वे इससे ‘हाइब्रिड बेबी’ बना रहे हैं। उन्होंने अपने इस चौकाने वाले दावे के समर्थन में ‘सबूत’ भी साझा किए हैं। शीरा लुमीरा ने बताया कि एलियन्स ने साल 2018 में उनका अपहरण किया था। एलियन्स उनके घर आए थे। अपहरण के बाद उनके अंडे निकाल लिए गए और अल्ट्रासाउंड करके इसके देखा जा सकता है। शीरा ने बताया कि उन्होंने एलियन्स को अपने एग निकालने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी एलियन्स ने उनके तीन अंडे निकाल लिए। शीरा के टिकटॉक वीडियो को देख लोग चकित हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें एलियन्स के अपहरण के दौरान की कुछ चीजें अभी याद हैं। धरती पर 25 करोड़ साल पहले आया था प्रलय, खत्म हो गए थे 90 फीसदी जीव, पता चला कारणशीरा के इस दावे के बाद यूजर बंटेशीरा ने इस सवाल के जवाब में कई जवाब दिए और बताया कि यह उनके जीवन का सबसे याद लम्हा था। उन्होंने कहा कि एलियन्स उन्हें अपने जहाज पर नहीं ले गए थे बल्कि उनके घर आए थे। शीरा ने कहा, ‘मैं अपने घर में लेटी हुई थी और हल्की सी नींद आ रही थी। इसी दौरान उन्हें अचानक इस घटना का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद मेरे अंदर काफी बदलाव आया और मैं प्रकृति की गोद में ज्यादा जाने लगी। मैं अपने शरीर को फिर से ताजगी से भरना चाहती थी।’ उन्होंने कहा कि इस खतरनाक अनुभव के बाद मैंने अपना पूरा नाम बदल दिया। शीरा के इस वीडियो और उनके दावे के बाद यूजर बंट गए हैं। कई यूजर कह रहे हैं कि शीरा का एलियन्स के द्वारा अपहरण का दावा फर्जी है। एक यूजर ने यह आपके सोने के दौरान लकवा मारने की घटना थी। उन्होंने कहा कि यह तब ज्यादा होता है, जब आप पीठ के बल सो रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यह ब्रह्मांड अद्भुत है और हम इसके बारे में बहुत कम जानते हैं।