Pm Modi Visit In Papua New Guinea Know Why It Is Important For Quad India Warning For China- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर जाएंगे जो चीन के लिए वॉर्निंग है आइए जानें ये यात्रा क्वाड और भारत के लिए खास क्यों है

PM Modi Papua New Guinea Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर जाने वाले हैं। उनकी यह यात्रा चीन को टेंशन देने वाली है। नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। लंबे समय से पापुआ न्यू गिनी को इग्नोर किया गया है, जिससे चीन उसके करीब पहुंचा है।