हाइलाइट्स:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिखाया आक्रामक अंदाजकाला सागर में ब्रिटेन के पोत के साथ हुई घटना पर दिया बयानपुतिन ने कहा, पश्चिमी देश तीसरा विश्व युद्ध होने पर हार जाएंगेइससे पहले ब्रिटेन के पोत को निशाना बनाने की धमकी दी थीमॉस्कोकाला सागर (Black Sea) में अमेरिका-ब्रिटेन के साथ रूस का तनाव पिछले हफ्ते के बाद से बढ़ने लगा है। यहां तक कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यहां विवाद बढ़ जाए तो भी विश्व युद्ध नहीं होगा और वह इसलिए क्योंकि पश्चिमी देशों को पता है कि वे वैश्विक लड़ाई में जीत नहीं सकते। इससे पहले मॉस्को ने दावा किया था कि उसके लड़ाकू विमानों ने 23 जून को ब्रिटेन के विध्वंसक पोत डिफेंडर के रास्ते में बम बरसाए थे। हालांकि, ब्रिटेन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। ‘जीत नहीं सकते पश्चिमी देश’पुतिन से यह सवाल किया गया था कि क्या इस घटना से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है? इस पर पुतिन ने कहा कि अगर रूस ने ब्रिटेन के युद्धपोत को मार कर डुबा भी दिया होता तो इसकी संभावना नहीं है क्योंकि पश्चिमी ताकतों को पता है कि वैश्विक लड़ाई में वे नहीं जीत सकते हैं। पुतिन ने बुधवार को लंबे लाइव कॉल-इन शो में कहा कि उस दौरान ब्रिटेन के साथ अमेरिकी जेट भी था जिसका मिशन शायद ब्रिटिश विध्वंसक पोत को रूसी सेना की तरफ से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर नजर रखना था। पुतिन का कहना है कि मॉस्को को अमेरिका की मंशा का पता है और संवेदनशील आंकड़ों का खुलासा करने से बचने के लिए उसी के मुताबिक जवाब दिया गया। S-400 missile system: क्रीमिया में रूस को क्या हुआ? अचानक चेक करने लगा S-400 मिसाइल सिस्टम की ताकतक्रीमिया के पास बढ़ा तनाववहीं, रूस ने क्रीमिया में अपने एस-400 डिफेंस सिस्टम का टेस्ट भी शुरू किया है। रूसी सैन्य अधिकारी इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की ऑपरेशनल तैयारियों को जांच रहे हैं। दूसरी ओर अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य संगठन नाटो इन दिनों काला सागर में ऑपरेशन सी ब्रिज नाम का युद्धाभ्यास कर रहे हैं। रूस के विरोधी देशों के इस युद्धाभ्यास में में 32 देशों के लगभग 5,000 सैनिक और 32 युद्धपोत शामिल हैं। इसलिए वह भी तमतमाया है।ब्रिटेन का दावा, ‘सीमा में था पोत’वहीं, ब्रिटेन ने पिछले बुधवार की घटना के बारे में कहा है कि उसका पोत डिफेंडर अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यात्रा रास्ते से नियमित परिचालन पर था और क्रीमिया के नजदीक यूक्रेन की जल सीमा में था। दुनिया के अधिकतर देशों की तरह ब्रिटेन भी क्रीमिया को यूक्रेन का हिस्सा मानता है जबकि रूस ने इस प्रायद्वीप को अलग कर दिया था।S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने पर भारत पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका? जानें बाइडन प्रशासन का रुखरूस की चेतावनीरूस ने डिफेंडर के कदम की निंदा करते हुए इसे भड़काने वाला बताया और चेतावनी दी कि अगली बार यदि उन्होंने रूस की सेना के संकल्प की परीक्षा लेने का प्रयास किया तो घुसपैठ करने वाले पोतों को निशाना बनाया जा सकता है। यूक्रेन के साथ चल रही रस्साकशी से जुड़े एक सवाल पर पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन के लोग लंबे समय से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं लेकिन यूक्रेन का नेतृत्व रूस से वैर भाव रखता है।Video: अब आर्कटिक में ताकत दिखा रहा रूस, तीन परमाणु पनडुब्बियों का वीडियो दिखा दुनिया को डरायाक्रीमिया में S-400 टेस्ट कर रहा है रूस