मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जीवन रहस्यों से भरा है। उनकी निजी जिंदगी के बारे में अलग-अलग तरह की सच्ची-झूठी बातें लोगों के बीच मौजूद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के पास रूस की रिसॉर्ट सिटी सोची के बाहर के विशालकाय खुफिया स्की लॉज है। इसमें एक हर्बल सौना, एक अचार पेंट्री, एक क्रायो-चैम्बर और अपना खुद का मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के समर्थकों की ओर से चलाए जा रहे यू-ट्यूब चैनल NavalnyLive ने सोमवार को एक नया वीडियो जारी किया। यह वीडियो काला सागर में पुतिन के ‘लक्जरी वेकेशन कॉम्प्लेक्स’ के बारे में कई चौंकाने वाले दावे करता है। वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, क्रास्नाया पोलियाना गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक प्रॉपर्टी, जो आधिकारिक तौर पर रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनी Gazprom की है लेकिन वास्तव में पुतिन का खुफिया स्की लॉज है। यूट्यूब चैनल ने बताया कि यह कॉम्प्लेक्स Pantsir-S1 सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम से लैस है।Finland NATO News: फिनलैंड के NATO में शामिल होते ही हार गया रूस! पुतिन ने कैसे लिखी अपने ही शिकस्त की कहानी?41,000 वर्ग फुट में फैला पुतिन का महलनवलनी के चैनल ने खुफिया परिसर की एक झलक पाने के लिए जियोलोकेशन का इस्तेमाल किया। तस्वीरों में दो विशाल घर, कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस, एक हेलीपैड और 49 एकड़ से अधिक जगह में फैली एक प्राइवेट स्की लिफ्ट को देखा जा सकता है। वीडियो के मुताबिक पुतिन का ‘असाधारण’ कॉम्प्लेक्स 2014 सोची विंटर ओलंपिक के समय के आसपास बनाया गया था। नवलनी के समर्थकों ने पुतिन की संपत्ति के ब्लूप्रिंट होने का दावा किया है जो दावा करते हैं कि यह एक 41,000 वर्ग फुट की चार मंजिला इमारत है जिसमें जो मंजिलें अंडरग्राउंड बनी हुई हैं।Russian Spy School: हसीन जासूसों की फौज बना रहे पुतिन, स्कूल में ट्रेनिंग शुरूबेसमेंट में किचन और स्पासब-बेसमेंट पर कई स्टोरेज रूम हैं और खाना तैयार किया जाता है। अचार के लिए एक पेंट्री से लेकर गर्म और ठंडा खाना तैयार करने के लिए अलग-अलग हिस्से हैं। बेसमेंट में एक विशाल स्पा है जहां पूल, स्टीम रूम और हर्बल सौना मौजूद है। ऊपर की पहली मंजिल पर पुतिन के निजी सहायक के लिए एक कमरा, एक बड़ा डाइनिंग रूम और पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग बेडरूम मौजूद हैं। खबरों की मानें तो पुतिन अब अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। उन्होंने विशाल परमाणु बंकरों का निर्माण किया है और अब वह राष्ट्रपति विमान के बजाय एक बख्तरबंद ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं।