लंदनब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल के 70 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर महारानी एलिजाबेथ अपनी बहू कैमिला पार्कर पर मेहरबान हो गई हैं। महारानी एलिजाबेथ ने ऐलान किया है कि उनके बेटे प्रिंस चार्ल्‍स के राजा बनने पर कैमिला ही महारानी होंगी। यही नहीं महारानी ने दरियादिली दिखाते हुए दुनियाभर से इकट्ठा किया हुआ, अपना बेशकीमती खजाना भी बहू के हवाले करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि महारानी ने अपनी बहू कैमिला को भारत में मिले कोहिनूर हीरे से जड़ा अपना अनमोल मुकुट भी दे दिया है जिसे वह अपने पति प्रिंस चार्ल्‍स के राजतिलक के दिन पहनेंगी। प्रिंस चार्ल्‍स ने राजकुमारी डायना की मौत के बाद कैमिला पार्कर से साल 2005 में शादी रचाई थी। शादी के बाद भी कैमिला को महारानी का दर्जा न देकर ‘क्वीन कंसोर्ट’ की उपाधि दी गई थी। दरअसल, राजकुमारी डायना को महारानी का दर्जा मिलना था लेकिन उनकी दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से मौत के बाद बने बेहद संवेदनशील माहौल को देखते हुए कैमिला को महारानी का दर्जा नहीं दिया गया। इसी वजह से वह प्र‍िंसेस ऑफ वेल्‍स की उपाधि धारण नहीं कर पाईं। 2800 हीरे से बना है महारानी का ताज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अब कहा है कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर ‘डचेज ऑफ कॉर्नवाल’ कैमिला महारानी होंगी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने ‘प्लेटिनम जुबली’ संदेश में कैमिला का समर्थन किया और शाही घराने के भविष्य को आकार दिया। महारानी ने अपनी ‘इच्छा’ जताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाएगा। ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को लेकर अपनी आशाओं को व्यक्त किया।’समय आने पर मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा’95 वर्षीय महारानी ने लिखित संदेश में कहा, ‘मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं। आपने मेरे प्रति जो निष्ठा और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा, तो मुझे उम्मीद है कि आप उसे और उसकी पत्नी कैमिला को वही समर्थन देंगे, जो आपने मुझे दिया है और मेरी इच्छा है कि जब वह समय आएगा, तो कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए।’राजकुमार चार्ल्‍स और कैमिला मुकुट साल 1937 में किंग जॉर्ज VI के राजतिलक के समय बनाअब यह भी खुलासा हुआ है कि महारानी अपना कोहिनूर हीरे वाला विश्‍व प्रसिद्ध मुकुट भी कैमिला को देंगी। इस मुकुट को कैमिला प्रिंस चार्ल्‍स के राजतिलक पर पहन सकेंगी। इस मुकुट को साल 1937 में किंग जॉर्ज VI के राजतिलक के समय बनाया गया था। महारानी का यह मुकुट 2800 हीरे से बना है। इसमें एक विशाल हीरा और लगा है जिसे तुर्की के सुल्‍तान ने क्‍वीन विक्‍टोरिया को दिया था। इस मुकुट का सबसे खास हिस्‍सा 105 कैरेट का विश्‍व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा है। इसे भारत में गोलकुंडा की खदानों से निकाला गया था। भारत अभी भी इस हीरे को वापस ब्रिटेन से लौटाने की मांग कर रहा है।