रियाद: स्वीडन के बाद अब एक और यूरोपीय देश डेनमार्क में भी मुस्लिमों की पवित्र कुरान को जलाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक उग्र दक्षिणपंथी संगठन के कुरान जलाने पर सऊदी अरब से लेकर पाकिस्तान मुस्लिम देश भड़क उठे हैं। सऊदी अरब ने डेनमार्क के राजनयिक को समन किया है और कुरान जलाने की घटना का कड़ा विरोध किया है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी डेनमार्क की घटना की कड़ी आलोचना की है।सऊदी अधिकारियों ने गुरुवार को मुलाकात के दौरान डेनमार्क के राजदूत के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने डेनमार्क से अपील की कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए। सऊदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं सभी धर्मों के संदेशों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों तथा मानकों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कुरान को जलाए जाने से विभिन्न धर्मों के बीच घृणा फैल सकती है। इससे पहले डेनमार्क के धुर दक्षिणपंथी गुट डांस्के पैट्रीओटेर ने एक वीडियो जारी किया था।कुरान जलाने पर इराक में भारी बवाल, बगदाद में स्वीडन के दूतावास को लगाई आग, भारी तनावओआईसी की असाधारण बैठक बुलाई गईइस वीडियो में नजर आ रहा है कि दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए पवित्र कुरान को इसमें जलाया जा रहा है। स्वीडन और डेनमार्क में कुरान जलाए जाने की इस ताजा घटना के बाद पूरी दुनिया के मुस्लिम देशों में गुस्सा भड़क उठा है। मक्का और मदीना जैसे शहरों के देश सऊदी अरब ने स्वीडन के अंदर कुरान जलाए जान की घटना का विरोध किया है। एक इराकी शरणार्थी ने स्टॉकहोम में मुख्य मस्जिद के बाहर कुरान को जलाया था। इसके बाद कुरान के अपमान की एक और घटना हुई थी।सऊदी अरब और इराक दोनों ने ही इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की असाधारण बैठक बुलाने का आह्वान किया है। इसमें स्वीडन और डेनमार्क दोनों ही जगहों पर कुरान को जलाने की समस्या पर विचार विमर्श होगा। माना जा रहा है कि यह बैठक सोमवार को हो सकती है। वहीं गुरुवार को स्वीडन के प्रधानमंत्री को अब आतंकी हमलों का डर सता रहा है और यही वजह है कि पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। स्वीडन ने कहा है कि वह इस्लामिक देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है।