अंकारातुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के ऊपर अब उम्र का असर एकदम साफ दिखने लगा है। दुनियाभर में इस्लामी देशों के नेता बनने की कोशिश कर रहे एर्दोगन दूसरी बार कैमरे के सामने सोते हुए पकड़े गए हैं। ईद-उल-अजहा के मौके पर तुर्की की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (AKP) के सदस्यों को संबोधित करते हुए एर्दोगन अचानक झपकियां लेने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में क्या दिखा?वायरल हो रहे वीडियो में एर्दोगन वर्चुअली अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एर्दोगन अपने भाषण को रोकते हुए और कुछ सेकंड के लिए अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। कुछ सेकेंड बाद जब उनको अपने सोने का अहसास होता है तो वे तुरंत नींद से जागकर एकेपी के सदस्यों को ईद की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं।रूस से S-400 खरीदने पर एर्दोगन ने बाइडन को दी सफाई, कहा- आपने हमें पैट्रियट सिस्टम नहीं दियापहले भी सोते हुए पकड़े गए हैं एर्दोगनयह पहली बार नहीं है जब तुर्की के राष्ट्रपति को सार्वजनिक रूप से सोते हुए देखा गया है। इससे पहले 2017 में, उन्होंने तत्कालीन यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के साथ कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सात बार झपकियां ली थी। उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वे बार-बार नींद से जागकर पेट्रो पोरोशेंको की तरफ देखते थे और बाद में फिर सो जाते थे। काबुल एयरपोर्ट पर कब्जे को लेकर इतना बेचैन क्यों है तुर्की? एर्दोगन ने अमेरिका के सामने फैलाए हाथमुसलमानों का मसीहा बनना चाहते हैं एर्दोगनतुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन दुनिया में मुसलमानों का नया मसीहा बनना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें जहां भी मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी दिखता है वे तुरंत कूद पड़ते हैं। फ्रांस और भारत को लेकर एर्दोगन के तेवर हमेशा से सख्त रहे हैं। वे कश्मीर पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं। एर्दोआन ने पिछले साल ऐतिहासिक हगिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया जो सन 1453 तक एक चर्च रहा था। एर्दोआन मुस्लिम जगत में सऊदी अरब की बादशाहत को चुनौती देने की लगातार कोशिशों में लगे हैं। भारत की राह में कैसे कांटे बिछा रहा है तुर्की? एर्दोगन के पाकिस्तान प्रेम की इनसाइड स्टोरीकश्मीर को फिलिस्तीन बता चुके हैं एर्दोगनपिछले साल अगस्त में ईद उल अजहा के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करते हुए कश्मीर पर समर्थन का आश्वासन दिया था। एर्दोगन ने पहले भी कई बार कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की है। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत पर कोरोना काल में भी कश्मीर में अत्याचार का झूठा आरोप भी लगाया था। जबकि सच्चाई यह है कि कश्मीर पर भारत को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे एर्दोगन तुर्की मे खुद एक कट्टर इस्लामिक तानाशाह के रूप में जाने जाते हैं।जब बोलते-बोलते सोने लगे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन,