बिजनस वर्ल्ड में दशकों से सफलता की ऊंचाइयों पर रहे ब्रिटेन के बिजनसमैन Richard Branson ने आखिर 70 साल की उम्र में अंतरिक्ष में जाने का मन क्यों बनाया होगा? इस सवाल का जवाब शायद ब्रैंसन के अब तक के अडवेंचर्स में मिल सकता है। वह कहते हैं कि वह किसी काम से पीछे नहीं हट सकते क्योंकि उन्हें चैलेंज लेना बेहद पसंद है। रिचर्ड के बारे में सबसे खास बात शायद यह होगी कि उन्होंने एक-दो नहीं, 75 बार मौत को छकाया है। 1980 में एक बार अपने प्राइवेट टापू पर वह खाई में जाने से बचे थे। एक बार एक टीवी शो के लिए विक्टोरिया फॉल्स से बंजी जंपिंग करते हुए वह बाल-बाल बचे लेकिन बुरी तरह घायल हो गए। हॉट एयर बलून पर सफर के दौरान भी वह कई बार खतरे में पड़े। यहां तक कि उन्होंने अपनी आत्मकथा में भी इसका जिक्र किया है।प्राइवेट टापू जहां पार्टी करते हैं सिलेब्रिटीजप्राइवेट जेट या यॉट तो शायद ज्यादातर अमीर लोगों के पास होगा, ब्रैंसन के पास ग्रैहम हॉक्स की बनाई Necker Nymph नाम की पनडुब्बी है। ये इतनी शानदार है कि इसकी कॉकपिट से गहरे सागर का पूरा व्यू नजर आता है। यह पानी से ऊपर दो घंटे रह सकती है। इसे आमतौर पर ब्रैंसन के प्राइवेट नेकर टापू पर रखा जाता है। नेकर टापू ब्रिटिश वर्जिन टापू पर स्थित है। वह इसके अपनी फेवरिट जगह बताते हैं। यहां ओपरा, केट विंसलेट, डेविड बेकम, जिमी फैलन, मराया कैरी जैसी हस्तियां आया करती हैं। पूरे टापू का एक रात का किराया 42 हजार डॉलर और एक विला का 27 हजार डॉलर है। रेकॉर्ड बनाने का शौकस्पेस में सबसे पहले सफर करने का रेकॉर्ड ऐसा पहला नहीं होगा रिचर्ड जिसे अपने नाम करेंगे। 1986 में वह अटलांटिक महासागर को पावरबोट से पार रने का रेकॉर्ड बना चुके हैं। 1987 में वह हॉट एयर बलून से अटलांटिक महासागर को पार करने वाली टीम का हिस्सा थे। इस टीम ने 1991 में सबसे पहले प्रशांत महासागर क्रॉस करने का रेकॉर्ड भी अपने नाम किया। दिलचस्प बात यह है कि अंटलांटिक महासागर को सबसे तेजी से पार करने की कोशिश में उनकी नाव Virgin Atlantic Challenger पलट गई थी और रॉयल एयर फोर्स उन्हें बचाने पहुंची थी। जाना पड़ा था जेल1971 में ब्रेंसन ने Virgin Records स्टोर खोला जहां युवाओं को हेडफोन और म्यूजिक प्लेयर खरीदने के लिए अट्रैक्ट करने को नया एक्सपीरियंस दिया जाता था। हालांकि, 5 महीने बाद ही टैक्स चोरी के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तब उनके पैरंट्स ने उनकी जमानत कराई। इससे उन्होंने सीख ली और जुर्माना चुकाने और जेल जाने से बचने के लिए वर्जिन रेकॉर्ड्स के नाम पर स्टूडियो और लेबल शुरू किया। (Source: Times Now)