न्यू मेक्सिकोअरबपति बिजनसमैन Richard Branson और उनकी टीम ने आखिरकार स्पेस रेस में सबसे आगे निकलकर इतिहास रच दिया है। न्यू मेक्सिको स्थित Virgin Galactic के ऑपरेशनल बेस से उन्होंने स्पेस ट्रैवल को टूरिज्म के दौर में पहुंचाने की नींव रख दी जब Virgin Galactic Unity 22 Spaceflight ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। इस टीम में भारतीय मूल की शिरीषा बांदला (Sirisha Bandla) भी शामिल हैं। वह कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारत में जन्मी महिला हैं।इसे भारतीय समयानुसार 6:30 बजे लॉन्च होना था लेकिन मौसम को देखते हुए 8 बजे के बाद लॉन्च किया गया। इसका लाइव टेलिकास्ट कंपनी के यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर भी किया जा रहा है। virgingalactic.com पर भी इसे देखा जा सकता है। इसे फेमस कमीडियन स्टीफन कोबेर (Stephen Colbert) ने होस्ट किया और उन्होंने मजाकिया अंदाज में शिकायत की कि उन्हें ट्रिप पर जाने का न्योता नहीं मिला।वर्जिन गैलेक्टिक के लिए यह अंतरिक्ष तक जाने वाली चौथी उड़ान थी। इस दौरान कुछ देर के लिए सभी यात्री जीरो ग्रैविटी एक्सपीरियंस करेंगे और फिर धरती पर लौट आएंगे। ब्रेंसन इस स्पेस में सबसे आगे निकल गए हैं और उनके पीछे जाएंगे जेफ बेजोस। बेजोस अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के New Shepherd स्पेसक्राफ्ट से 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाएंगे। बेजोस ने वेस्ट टेक्सस से अपने लॉन्च की तारीख 20 जुलाई चुनी है जो चंद्रमा पर अपोलो 11 के उतरने की 52वीं वर्षगांठ होगी।Virgin Galactic Spaceflight: इतिहास बनाने से एक कदम दूर भारत की बेटी Sirisha Bandla, अंतरिक्ष में भरेंगी उड़ानब्रिटेन के अरबपति बिजनसमैन रिचर्ड ब्रैंसन (Richard Branson) के साथ बांदला पहली बार अंतरिक्ष के सफर पर गई हैं। सिरीशा गैलेक्टिक कंपनी की गवर्नमेट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशंस में वाइस प्रेसीडेंट हैं। जब शिरीषा 4 साल की थीं तब उनका परिवार अमेरिका चला गया और अंतरिक्ष के लिए उनका प्यार वास्तव ह्यूस्टन में रहने के दौरान शुरू हआ। यह अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA से घिरा हुआ था।