मॉस्कोरूस की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की एक साजिश का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। एजेंसी का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के सदस्यों की रची गई एक साजिश का पता लगाया गया है। इसके तहत मॉस्को और दक्षिण रूस में आतंकी हमले किए जाने थे। एजेंसी ने एक संदिग्ध षड्यंत्रकारी को मार गिराने का भी दावा किया है। संघीय सुरक्षा सेवा या एफएसबी के नाम से जानी जाने वाली एजेंसी ने कहा कि दो रूसी नागरिक मास्को तथा अस्त्राखान शहर में हमला करने की साजिश रच रहे थे और इसे अंजाम देने के लिए इस्लामिक स्टेट संगठन का सरगना उन्हें निर्देश दे रहा था। एजेंसी ने कहा कि अस्त्राखान क्षेत्र में एक संदिग्ध को मारा गिराया गया। एक अन्य संदिग्ध को मास्को में गिरफ्तार किया गया। एफएसबी ने कहा कि उसने तलाशी के दौरान हथियार और आतंकी साहित्य बरामद किए हैं।सीरिया में मचाई थी तबाहीइससे पहले फरवरी में रूस के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में जमकर तबाही मचाई थी। यहां 24 घंटे में ही रूसी एयरस्ट्राइक में आईएसआईएस के कम से कम 21 आतंकी मार दिए गए, जबकि सैकड़ों घायल कर दिए। सीरियाई सरकार समर्थित रूस की एयरफोर्स ने 24 घंटे में पूरे देश में कम से कम 130 जगहों पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था।