Russia Pornhub Ban Ukraine Invasion : Pornhub Website Services Blocked In Russia Like Google Pay Facebook Twitter And Other Apps After Ukraine Invasion Social Media Claims – यूक्रेन युद्ध के बाद से क्या रूस में बंद है पॉर्नहब वेबसाइट ? जानिए इस दावे का सच

मॉस्को : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को यूक्रेन का साथ मिल रहा है। गूगल ने न सिर्फ रूस में गूगल पे की सेवाएं रोक दी हैं बल्कि गूगल प्ले-स्टोर से कई सरकारी ऐप्स को भी ब्लॉक कर दिया है। इस बीच कई फेसबुक पोस्ट दावा कर रही हैं कि पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब भी यूक्रेन हमले के चलते रूस में बैन हो गई है। लेकिन इस दावे का सच क्या है? फुलफैक्ट नाम की एक वेबसाइट ने इसकी पड़ताल की है।फुलफैक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट 25 फरवरी 2022 के हैं। इन्हें करीब 20,000 लोगों ने रीट्वीट किया है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जो भी रूस में पॉर्नहब खोलने की कोशिश कर रहा है, उसे यूक्रेन के झंडे के साथ यूक्रेन समर्थन का एक मैसेज दिखाई दे रहा है और बताया जा रहा है कि ‘कंटेट रोक दिया गया है’। रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 फरवरी शाम 4:56 बजे किए गए ट्वीट की पुष्टि नहीं की जा सकती।Russian President Putin : जब पुतिन की ‘बादशाहत’ को एक पॉर्न स्टार ने दी थी चुनौती, राष्ट्रपति पद के लिए ठोका था दावाVPN के इस्तेमाल से खुल गई वेबसाइटरिपोर्ट में कहा गया है कि तीन फैक्ट चेकर्स- लॉजिकली, ब्यूटैक और स्नोप्स- ने रूस में पॉर्नहब को खोलने के लिए VPN नाम के एक सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल किया। तीनों ने दावा किया कि यह सामान्य रूप से चल रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने भी यही कहा है। पिछले दिनों रूस में रूस में पॉर्नहब को बैन कर दिया गया था लेकिन कुछ वायरल पोस्ट के अलावा इस संबंध में कोई अन्य सबूत नहीं मिला है कि वेबसाइट यूक्रेन हमले के बाद से बंद है। रूस पर लगे कई डिजिटल प्रतिबंधइसके अलावा रूस में एप्पल पे और नेटफ्लिक्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। डिज़्नी ने भी घोषणा की है कि वह रूस में अपनी किसी फिल्म को रिलीज नहीं करेगा। रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम भी बंद हो चुके हैं। साथ ही यूरोपीय संघ में अब आरटी और स्पुतनिक के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को भी ब्लॉक कर दिया गया है। यूक्रेन पर हमले के बाद पूरी दुनिया रूस के खिलाफ हो गई है जिसमें सोशल मीडिया कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं।