हाइलाइट्सरूस ने यूक्रेन सीमा की ओर तैनात किया एस-550 एयर डिफेंस सिस्टम’सैटेलाइट किलर’ की तैनाती से यूक्रेन में बढ़ा रूस और नाटो की जंग का खतराखबरों के मुताबिक रूस के 1 लाख सैनिक यूक्रेन सीमा के करीब मौजूदमॉस्कोरूस ने एक अल्ट्रा-सीक्रेट ऐंटी-सैटालाइट हथियार ‘स्टार वार्स’ मिसाइल को सक्रीय कर दिया है। खबरों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि एस-550 ‘युद्धक क्षेत्र’ में प्रवेश कर चुका है। यह हथियार हजारों किमी की ऊंचाई पर स्पेसक्राफ्ट, बैलिस्टिक मिसाइल और हाइपरसोनिक टारगेट्स पर हमला करने में सक्षम है। रूस की ओर से भारी हथियारों की तैनाती इस बात का सबूत है कि क्रेमलिन और पश्चिम व यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है। हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन सीमा पर बड़ी संख्या में सैन्यबल और विध्वंसक हथियार तैनात किए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 100,000 से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेन के करीब मौजूद हैं जिससे नए साल की शुरुआत में यूक्रेन पर हमले का खतरा बढ़ गया है। मंत्रालय के सूत्र ने न्यूज एजेंसी TASS को बताया कि एस-550 एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक अपने परीक्षण पूरे कर लिए हैं। पहली एस-550 ब्रिगेड ने कॉम्बेट ड्यूटी में प्रवेश किया है।Russia Ukraine Dispute: पुतिन ने दी चेतावनी, अगर पश्चिम ने यूक्रेन मुद्दे पर गांरटी नहीं दी तो अन्य विकल्पों पर करेंगे विचारएस-550 के निर्माण पर पुतिन ने दिया जोरएस-550 को कथित रूप से पश्चिम और चीन से ज्यादा उन्नत माना जाता है। सूत्र ने इस टेक्नोलॉजी को स्ट्रैटेजिक मिसाइल डिफेंस के क्षेत्र में एक बिल्कुल नई और बेजोड़ मोबाइल सिस्टम बताया। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पिछले महीने कहा था कि एंटी-सैटेलाइट एस-550 उन नई हथियार प्रणालियों में से एक है, जिसके जल्द से जल्द निर्माण के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जोर दिया था। ‘सैटेलाइट किलर’ के नाम से मशहूर एस-550एस-550 को रूस के वायु रक्षा आधुनिकीकरण के हिस्से के रूप में देखा जाता है जिसमें S-350 Vityaz, S-400 Triumpf और S-500 Prometheus शामिल हैं। हाल की रूसी रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एस-550 वही हथियार है जिसे अब तक ‘सैटेलाइट किलर’ के रूप में जाना जाता था। अब इसे ‘Nudol’ के रूप में जाना जाता है, जो एक गुप्त परियोजना का हिस्सा रहा है। इज़वेस्टिया अखबार के मुताबिक यह अब तक आयोजित ‘सबसे गुप्त घरेलू हथियार कार्यक्रमों में से एक’ का हिस्सा था। ‘यूक्रेन को सदस्यता देने से इनकार करे नाटो’रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा कि अगर पश्चिमी देश नाटो का विस्तार यूक्रेन तक नहीं करने की सुरक्षा गारंटी की उनकी मांग को पूरा नहीं करते हैं तो वह अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में मॉस्को ने सुरक्षा दस्तावेज का मसौदा जमा किया था जिसमें मांग की गई थी कि नाटो यूक्रेन और पूर्व सोवियत संघ के देशों को सदस्यता देने से इनकार करे और मध्य एवं पूर्वी यूरोप में सैन्य तैनाती को वापस ले।रूस में सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे पुराने मानवाधिकार संगठन पर लगाया बैन, भड़क उठी जनतारूस ने दी ‘सैन्य कदम’ उठाने की चेतावनीपुतिन ने आह्वान किया कि पश्चिम उनकी मांगों को जल्द पूरा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पश्चिमी देश हमारे देश के करीब ‘आक्रमकता’ को जारी रखेंगे तो मॉस्को ‘उचित सैन्य और प्रौद्योगिकीय कदम’ उठाएगा। रूस के सरकारी टेलीविजन चैनल पर पुतिन के बयान का प्रसारण रविवार को किया गया। जब उनसे मॉस्को के संभावित कदम को बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह विभिन्न प्रकार के हो सकते’’हैं। पुतिन ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि ‘यह हमारे सैन्य विशेषज्ञों द्वारा मेरे समक्ष पेश किए गए प्रस्ताव पर आधारित होगा।’