Russia Ukraine War: मुझे सिर्फ रूस मारना चाहता है और पुतिन को पूरी दुनिया… यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की धमकी तो देखें – zelensky threatens putin says only russia wants to kill me and the whole world wants to kill putin

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रूस मुझे मारना चाहता है, जबकि पूरी दुनिया पुतिन को मारना चाहती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि रूसी सैनिकों को जल्द ही यूक्रेनी जमीन से खदेड़ दिया जाएगा।