कीव : यूक्रेन की सेना के खुफिया विभाग ने क्रीमिया में ट्रेन के जरिए ले जाईं जा रही रूसी क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया है। रूस की ओर से नियुक्त क्रीमिया के गवर्नर ने प्रायद्वीप के उत्तरी शहर जांकोई में एक घटना होने की पुष्टि की है। हालांकि, गवर्नर ने क्रूज मिसाइलों को निशाना बनाकर हमला किए जाने का उल्लेख नहीं किया है। इस संबंध में किसी भी खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। यूक्रेन की सेना की खुफिया एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक अस्पष्ट बयान में कहा है कि एक विस्फोट से कई क्रूज मिसाइलें नष्ट हो गईं। बयान में यूक्रेन को स्पष्ट रूप से इस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। सेना की खुफिया एजेंसी ने कहा कि मिसाइलों को ट्रेन के जरिए ले जाया जा रहा था और इन्हें पनडुब्बी के जरिए लॉन्च किया जाना था। रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर 2014 में कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इस घटना की दुनिया के कई देशों ने निंदा की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रीमिया सहित रूस की ओर से कब्जा किए गए यूक्रेन के पूरे क्षेत्र पर फिर से अधिकार करने का संकल्प लिया है।रूस के दौरे पर हैं जिनपिंगयूक्रेन ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर हैं। स्थानीय समयानुसार 20 मार्च को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी अपने विशेष विमान से मास्को पहुंचे। रूस ने हवाई अड्डे पर उनके स्वागत में एक समारोह आयोजित किया। मास्को के वानुकोवो हवाई अड्डे पर शी जिनपिंग ने एक लिखित भाषण दिया। भाषण में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर मैंने फिर एक बार रूस की राजकीय यात्रा की।यूक्रेन ने उड़ा दिया था क्रीमिया पुलपिछले साल भी यूक्रेन ने क्रीमिया में एक पुल को निशाना बनाया था। हमले में रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल पर हुए हमले की चपेट में पास से गुजर रही एक ट्रेन भी आ गई थी। यह मालगाड़ी ईंधन लेकर जा रही थी जिसने धमाके को और ज्यादा भयानक बना दिया था। यह हमला रूस के लिए एक बड़ा झटका था जिसे पुतिन ने ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया था।