मॉस्कोरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु युद्ध के दौरान इस्तेमाल आने वाले दो नए अल्ट्रामॉडर्न विमान मिलने वाले हैं। इन विमानों में सवार होकर पुतिन न केवल जमीन पर पैदा हुए खतरे से दूर रहेंगे, बल्कि रूसी सेना को जरूरी आदेश भी दिया करेंगे। Ilyushin 96-400M नाम का यह विमान परमाणु हमले के दौरान रूसी सेना और मिसाइलों का कमांड सेंटर होगा। रूस ने इस परियोजना को Zveno-3S का नाम दिया है।पुराने इलुशिन आईएल-80 मैक्सडोम्स की लेंगे जगहरूस के सैन्य-औद्योगिक क्षेत्र के एक सूत्र ने बताया कि दो नए एयरबॉर्न कमांड एंड कंट्रोल प्लेन में से पहला विमान निर्माणाधीन है। नया फ्लाइंग क्रेमलिन कमांड एयरक्राफ्ट पुराने इलुशिन आईएल-80 मैक्सडोम्स की जगह लेगा। रूस के पास ऐसे चार पुराने विमान हैं, जिनमें से एक को हमेशा उड़ान के लिए मॉस्को में तैयार रखा जाता है। इसे आपातकाल में रूसी राष्ट्रपति की रक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, जो नया एयरकाफ्ट बन रहा है वह कई तरह की अत्याधुनिक तकनीकियों से लैस होगा।राष्ट्रपति सहित शीर्ष अधिकारियों को बचाएगा यह विमानरूस के इस नए विमान को परमाणु युद्ध की स्थिति में राष्ट्रपति और अन्य शीर्ष सैन्य, सुरक्षा और मंत्रिस्तरीय अधिकारियों को सुरक्षित बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह विमान कई लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भरेगा। इसमें हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा यानी एरियल रिफ्यूलिंग भी किया जा सकता है। इसमें अमेरिका के एयरफोर्स वन की तरह कई सुरक्षा फीचर भी लगे होंगे। ये विमान दुश्मन की मिसाइलों को भी चकमा दे सकते हैं।रूस को मिलेंगे ऐसे दो एयर कमांड पोस्टबताया जा रहा है कि रूसी एयरोस्पेस फोर्सेज को IL-96-400M पर आधारित दो एयर कमांड पोस्ट प्राप्त होंगे। इसमें से एक विमान को वोरोनिश एविएशन प्लांट में नए Ilyushin Il-96-400M विमान के डिजाइन में परिवर्तन कर बनाया जा रहा है। इस विमान पर रेडियोएक्टिव, केमिकल और बॉयोलॉजिकल हमले का भी असर नहीं होगा। इतना ही नहीं, इस विमान की खिड़कियां और दरवाजे इतने मजबूत होंगे कि किसी रायफल की गोली का भी आसानी से सामना कर सकेंगे।6000 किमी की रेंज में सैनिकों और हथियारों को देगा निर्देशरूसी न्यूजपेपर मोस्कोवस्की कोम्सोमोलेट्स ने बताया कि इस विमान का रेडियो कॉम्प्लेक्स 6,000 किलोमीटर के दायरे में सैनिकों, रणनीतिक बॉम्बर्स, मोबाइल और साइलो लॉन्चर मिसाइल साइट्स और रणनीतिक परमाणु हथियार ले जाने वाली पनडुब्बियों को आसानी से ऑर्डर दे सकता है। वर्तमान में रूस के पास मौजूद ऐसे विमान से नए विमान की उड़ान भरने की सीमा लगभग दोगुनी होगी। क्यों शुरू हुई नए विमान बनाने की कवायददरअसल कुछ महीने पहले एक शर्मनाक सुरक्षा चूक के कारण पुराने चार क्रेमलिन कमांड एयरक्राफ्ट में से एक को कुछ लोगों ने लूट लिया था। यह घटना आजोव के सागर रूसी शहर तगानरोग में हुई थी, जहां इसे मरम्मत के लिए लाया गया था। कार्गो हैच खोले जाने के बाद लगभग 39 रेडियो उपकरण चोरी हो गए थे। उपकरण में कीमती धातु सोना और प्लेटिनम था जिसे चोरी के संभावित कारण के रूप में देखा जा रहा है। इनका वजन कई किलोग्राम था। पुलिस ने इस चोरी के आरोप में एक 36 साल के टैक्सी चालक को हिरासत में लिया था।