हाइलाइट्स:पाकिस्तान के विदेश मंत्री ओसामा बिन लादेन के शहीद बताए जाने वाले सवाल पर फंसेकुरैशी ने टोलो न्यूज के साथ इंटरव्यू में इस सवाल का नहीं दिया कोई जवाबइमरान खान ने पिछले साल पाकिस्तानी संसद में ओसामा को बताया था शहीदकाबुलपाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इन दिनों अफगान न्यूज वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर घिरे हुए हैं। टोलो न्यूज के साथ बातचीत में जब पत्रकार ने कुरैशी से पूछा कि ओसामा बिन लादेन शहीद था कि आतंकी? तो जवाब देने के बजाए वह बुरी तरह हकलाने लगे। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो क्लिप भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संसद में खूंखार आतंकी और अलकायदा का सरगना रहे ओसामा बिन लादेन को शहीद बता चुके हैं।क्या ओसामा बिन लादेन शहीद था?अफगानिस्तान के न्यूज चैनल टोलो न्यूज के प्रमुख लोतफुल्लाह नजफिजादा ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से इस इंटरव्यू कई ऐसे सवाल पूछे थे जिनसे वो पूरी तरह से असहज दिखाई दिए। लोतफुल्लाह ने पूछा कि इमरान खान ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन शहीद है। इस पर कुरैशी ने काफी देर तक हकलाने और हाथ भांजने के बाद कहा कि उनका यह बयान अप्रासंगिक था। इसे मीडिया के एक विशेष भाग ने प्रचारित किया। पत्रकार ने दूसरा सवाल किया कि क्या ओसामा बिन लादेन शहीद था? इस पर कुरैशी ने कहा मैं इस सवाल को छोड़ता हूं।तालिबान आतंकियों के सवाल पर भी फंसे कुरैशीलोतफुल्लाह नजफिजादा ने एक दूसरा सवाल पूछा था कि क्या तालिबान नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा, मुल्ला याकूब या सिराजुद्दीन हक्कानी पाकिस्तान में नहीं हैं? इसका जवाब देते हुए कुरैशी ने कहा कि आप अपनी सरकार से पूछिए। आप आरोप लगाना जारी रखें। लोतफुल्लाह ने अगला सवाल किया कि पिछले महीने तालिबान नेता शेख अब्दुल हकीम अफगानिस्तान आया था। तब उसने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि वह पाकिस्तान से आया है।पाक विदेश मंत्री का नया दुष्प्रचार: तालिबान को बताया ‘शांतिदूत’, भारत पर लगाया आतंक फैलाने का आरोपकुरैशी ने माना- तालिबान से पाकिस्तान के संबंधलोतफुल्लाह के इस सवाल के जवाब में जबरदस्ती मुस्कुराते हुए कुरैशी ने कहा कि शेख अब्दुल हकीम ने कोई संपर्क नहीं किया था। इसलिए हमें उसके बारे में पता नहीं है। कुरैशी ने दावा किया कि तालिबान तो अफगानिस्तान में शांति लाना चाहता है। इसपर पत्रकार ने दूसरा सवाल दागते हुए कहा कि आपको कैसे पता कि तालिबान शांति चाहता है? जिसके जवाब में कुरैशी ने पोल खोलते हुए कहा कि उनसे (तालिबान) बात होती रही है क्योंकि मैं तालिबान-अफगान बातचीत में शामिल नहीं हो सकता।पाक विदेश मंत्री बेखबर, अज्ञानी या सहयोगी? कुरैशी पर फिर भड़के ‘खून खौलाने वाले’ अफगान NSAअफगान एनएसए ने कुरैशी को घेराअफगान एनएसए हमदुल्लाह मोहिब ने कुरैशी के इंटरव्यू वाले बयान पर निशाना साधते हुए लिखा कि यह तब आता है जब तालिबान ने देश भर में अफगान लोगों के खिलाफ हिंसक हमले जारी रखे हुए है। हम जानते हैं कि वे (तालिबान) ऐसा करने के लिए कैसे और क्यों सक्षम होते हैं। कुरैशी या तो बेखबर हैं, अज्ञानी हैं या सहयोगी हैं। हो सकता है कि वह इस बात को भी खारिज कर दें कि ओसामा पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय के बगल में पाया गया था।