Curated byयोगेंद्र मिश्रा|नवभारतटाइम्स.कॉम|Updated: 15 Apr 2023, 11:34 amWhat Is Smoke Bomb: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर एक स्मोक बम के जरिए हमला किया गया है। इस हमले में वह सुरक्षित हैं। सुरक्षाबलों ने उन्हें बम फटने से पहले ही निकाल लिया था। हमलावर दूसरा बम फेंक पाता उससे पहले ही आसपास खड़े लोगों और सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।