कोरोना वायरस से जूझ रही धरती को छोड़कर अमीरों में इन दिनों अंतरिक्ष की सैर करने का जुनून सवार है। 20 जुलाई को धरती के सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस अपने भाई और एक अन्य शख्स के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले हैं। वहीं, वर्जिन गेलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रेनसन ने भी जुलाई में ही अपने पहले मानवयुक्त मिशन को लॉन्च करने का ऐलान किया हुआ है। इन ऐलानों से अंतरिक्ष पर्यटन (स्पेस टूरिज्म) के सेक्टर में काफी तेजी देखी जा रही है। फ्लोरिडा की एक कंपनी हॉट एयर बलून के एक हाईटेक वर्जन से यात्रियों को अंतरिक्ष के किनारे तक ले जाने की योजना बना रही है। इस बलून से जुड़े कैप्सूल में एक पायलट के अलावा आठ यात्रियों के बैठने की जगह होगी। इन लोगों को एक प्रेशराइज्ड कैप्सूल में बैठाकर अंतरिक्ष के मुहाने तक लेकर जाया जाएगा। इस बलून से जुड़े कैप्सूल का व्यास 5 मीटर का होगा, जबकि इसके ऊपर लगे गुब्बारे का व्यास 100 मीटर होगा।(तस्वीर-Space Perspective)एक यात्री के लिए 92 लाख रुपये का किराया तयह्यूमन स्पेस फ्लाइट कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव 2024 की शुरुआत में अपना पहला मिशन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कंपनी ने तो शुरुआती उड़ानों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। कंपनी के स्पेसशिप नेपच्यून के जरिए अंतरिक्ष की सैर करने वाले यात्रियों के लिए 125000 डॉलर (92,77,131 रुपये) का किराया तय किया है। इसके भारी-भरकम किराए को देखते हुए केवल धनी और शौकीन लोग ही बलून की सवारी कर पाएंगे। कंपनी ने रिफंडेबल रिजर्वेशन डिपॉजिट की शुरुआत की है। इसमें यात्रियों को एक बार ज्यादा डाउनपेमेंट करना होगा। बाद में बुकिंग के समय उनके किराए से यह राशि कम कर दी जाएगी।(तस्वीर-Space Perspective)कैप्सूल में रिफ्रेशमेंट बार और सोशल मीडिया का एक्सेसइस कंपनी के बलून ने 18 जून को पहली बार परीक्षण उड़ान भरी थी। यह उड़ान फ्लोरिडा के टिटसविले में स्पेस कोस्ट स्पेसपोर्ट में आयोजित की गई थी। छह घंटे और 39 मिनट की यह उड़ान बिना क्रू मेंबर्स को बैठाए आयोजित की गई थी। इस बलून के बोर्ड पर लगे कैमरों ने सूर्योदय के समय पृथ्वी की एक आश्चर्यजनक तस्वीर खींची थी। स्पेस पर्सपेक्टिव का कहना है कि परीक्षण उड़ान अंतरिक्ष पर्यटकों को इत्मीनान से दर्शनीय स्थलों की सैर पर ले जाने के रास्ते में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कंपनी ने यह भी बताया कि इस हाईटेक बलून में एक रिफ्रेशमेंट बार और सोशल मीडिया को एक्सेस करने की क्षमताएं भी हैं। (तस्वीर-Space Perspective)दुनिया के कई देशों से लॉन्च किए जाने की योजनास्पेस पर्सपेक्टिव के संस्थापक और सीईओ जेन पोयंटर ने कहा कि हम लोगों की अंतरिक्ष तक पहुंच के तरीके को मौलिक रूप से बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पिछले साल कहा था कि यह प्रदर्शन कई सालों तक किए गए रिसर्च का परिणाम है। हम पृथ्वी पर जीवन को लाभ पहुंचाने के लिए और हमारे ग्रह को देखने और कनेक्ट करने के तरीके को प्रभावित करने के लिए जरूरी शोध कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि फिलहाल में उसकी पहली उड़ान फ्लोरिडा के स्पेस सेंटर से लॉन्च की जाएगी। हालांकि, भविष्य में इसे दुनियाभर के अलग-अलग देशों से भी लॉन्च करने की योजना है।(तस्वीर-Space Perspective)6 घंटे की कुल उड़ान में 2 घंटे अंतरिक्ष में रहेंगे यात्रीछह घंटे की इस कुल उड़ान में यह बलून दो घंटे में धरती के वातावरण से 99 फीसदी ऊपर 100000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचेगा। इसके बाद यात्रियों के लिए केबिन से 360-डिग्री दृश्यों का आनंद लेने के लिए दो घंटे का समय होगा। अगले 2 घंटे में यह बलून समुद्र में लैंडिंग के लिए नीचे आएगा। पानी में इसके गिरते ही अंतरिक्षयात्रा खत्म हो जाएगी। इस कंपनी के स्पेसशिप को यूके के डिजाइन स्टूडियो प्रीस्टमैनगूड के सहयोग से डिजाइन किया गया था। प्रीस्टमैनगूड के डिजाइनर और कोफाउंडर निगेल गोडे ने पिछले साल कहा था कि हमने उन सभी अलग-अलग तत्वों को देखा जो अनुभव को न केवल यादगार बना देंगे, बल्कि वास्तव में आरामदायक भी होंगे।(तस्वीर-Space Perspective)