Sudan News: सूडान में जारी हिंसा पर बौखलाया अमेरिका, सूडानी सेना और अर्धसैनिक बलों के कमांडरों पर लगाया प्रतिबंध – white house announces sanctions in sudan as warring sides fail to ceasefire deal

अमेरिका ने सूडान में हिंसा रोक पाने में विफल रहने पर सूडानी अधिकारियों और दूसरे पक्षों के खिलाफ प्रतिबंध का ऐलान किया है। जिन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा है, वे अमेरिका का वीजा नहीं पा सकेंगे। अमेरिका और सऊदी अरब कई दिनों से सूडान में शांति वार्ता की मध्यस्थता कर रहे थे।