लंदनधरती से 13.1 अरब प्रकाशवर्ष दूर एक महाविशाल ब्लैक होल से तूफान उठ रहा है। इसस निकलने वाली हवाएं 11 लाख मील प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं। चिली में अटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलीमीटर ऐरे (ALMA) में रिसर्चर्स ने इन हवाओं की खोज की है जो बिग बैंग के 80 करोड़ साल बाद निकली थीं। जापान की नैशनल ऐस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्लवेटरी ऑफ जापान (NAOJ) के ऐस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि इस Titanic स्टॉर्म से यह संकेत मिलता है कि गैलेक्सीज के केंद्र में स्थित ब्लैक होल से गैलेक्सी के विकास को बल मिलता है।सूरज से ज्यादा विशालटीम का कहना है कि यह इस तरह के तूफान का खोजा जाने वाला पहला उदाहरण है जो ऐसे ब्लैक होल से आ रहा है जो सूरज से अरबों गुना ज्यादा विशाल है। रिसर्चर्स का कहना कि ब्लैक होल का द्रव्यमान गैलेक्सी के केंद्र के अनुपात में होता है। उनके मुताबिक दोनों एक-दूसरे के बढ़ने में भूमिका निभाते हैं। इस तरह की तूफानी हवाएं यही काम करती हैं।ऐसे पैदा होती हैं हवाएंमहाविशाल ब्लैक होल भारी मात्रा में मैटर को निगल लेता है। जब यह मैटर ब्लैक होल की ग्रैविटी के कारण तेज गति से बढ़ता है, तो इससे ऊर्जा निकलती है जिससे मैटर बाहर की ओर जा सकता है और इसी से ये हवाएं पैदा होती हैं। सुबारू टेलिस्कोप की वाइड-फील्ड की मदद से 13 अरब साल पहले की 100 से ज्याद गैलेक्सी देखी गईं जिनमें महाविशाल ब्लैक होल थे। इसके बाद ALMA की मदद से गैस के मोशन को डिटेक्ट किया गया। इसके डेटा में पाया गया कि गैस के बहाव से सितारे बनने का मटीरियल गैलेक्सी के बाहर चला जाता है और सितारे बनने बंद हो जाते हैं। इस स्तर पर ऐसी तूफानों का यह पहला उदाहरण है।नासा ने जारी किया तारे में हुए धमाके का वीडियो, दिखी सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक