वॉशिंगटनअमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने ‘साई-फाई’ थ्रिलर जैसे नाम वाले ब्लैक की तस्वीर जारी की है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में NASA ने महाविशाल ब्लैक होल सुनामी (Tsunami) की तस्वीर शेयर की है। NASA ने बताया है कि ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट्स ने कंप्यूटर सिम्यूलेशन की मदद से डीप स्पेस में गैस को महाविशाल ब्लैक के गुरुत्वाकर्षण के असर से बचकर निकलते हुए देखा है। ऐसा करते हुए गैसें सुनामी जैसी आकृति बनाती हैं। NASA ने बताया है कि ठीक इतनी दूरी पर जहां महाविशाल ब्लैक होल की पकड़, आसपास के मैटर पर कमजोर होती है, वहां घूमती हुई डिस्क का ठंडे वायुमंडल तरंगें बना सकता है जैसे महासागरों में बनती हैं। ये तरंगें जब सूरज से भी 10 गुना ज्यादा गर्म हवाओं से इंटरैक्ट करती हैं, तो ये स्पाइरल वॉर्टेक्स जैसी आकृति बनाती हैं जो डिस्क के ऊपर 10 प्रकाश-वर्ष तक जा सकती हैं। ताजा तस्वीर में एक महाविशाल ब्लैक होल धूल में छिपा दिख रहा है और पास की गैस में भी कुछ अजीब सा है। ब्लैक होल को घेरे डिस्क से निकली हाई-एनर्जी एक्स-रे इस गैस से इंटरैक्ट करती हैं और इससे सुनामी पैदा होती है (डिस्क के ऊपर हल्की नीली तरंगें) और नारंगी रंग में कॉर्मन वॉर्टेक्स स्ट्रीट। NASA का कहना है, ‘आगे के मिशन से ज्यादा पुख्ता सबूत मिल सकेंगे लेकिन तब तक अभी तक मिले डेटा के आधार पर रिसर्चर्स को अपने मॉडल बेहतर करने होंगे।