Trump Georgia Election Case,मैं बेकसूर हूं, नहीं पढ़ूंगा आरोप… जॉर्जिया चुनाव मामले में ट्रंप ने कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष – donald trump pleads not guilty in georgia election case

अटलांटा: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में जॉर्जिया के चुनाव के परिणामों को अवैध तरीके से पलटने का प्रयास करने के मामले में स्वयं को निर्दोष बताया है। ट्रंप ने खुद पर तथा अन्य के खिलाफ लगे आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़कर सुनाने की न्यायाधीश की अनिवार्यता पर अमल नहीं करने को कहा। इसका अर्थ है कि अब अगले सप्ताह फुल्टोन काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज स्कॉट मैकएफी की अदालत में आरोपों के औपचारिक रूप से पढ़े जाने के दिन ट्रंप को अदालत में पेश नहीं होना पड़ेगा।ट्रंप पर क्या है आरोपराष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार (ट्रंप) के स्थान पर डेमोक्रेट जो बाइडन को जनादेश देने वाली जॉर्जिया की जनता की इच्छा के विरूद्ध चुनाव परिणाम को कथित रूप से प्रभावित करने के मामले में ट्रंप सहित 19 लोगों के खिलाफ 41 आरोप लगाए गए हैं। इस मामले के कई अन्य आरोपियों ने भी अपने खिलाफ आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़े जाने की बाध्यता समाप्त कर दी है ताकि उन्हें अदालत में पेश होने के लिए अटलांटा तक ना आना पड़े। ट्रंप इससे पहले 24 अगस्त को फुल्टन काउंटी जेल में समर्पण करने के लिए जॉर्जिया गए थे। वह ऐसा करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।लगातार मुकदमों में घिरते जा रहे ट्रंपजॉर्जिया मामला ट्रंप का चौथा अभियोग है। उन्होंने मार्च में न्यूयॉर्क राज्य में एक पोर्न स्टार को गुप्त धनराशि के भुगतान से संबंधित मुकदमे का सामना किया था, जबकि मई में फ्लोरिडा में संघीय क्लासिफाइड दस्तावेजों को गलत तरीके से संभालने के लिए संघीय मुकदमे का सामना करना पड़ा। वाशिंगटन संघीय अदालत में एक अन्य अभियोग में उन पर 2020 की चुनावी हार को अवैध रूप से पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। उस मामले में ट्रंप पर मार्च 2024 में मुकदमा चलाया जाना है, इससे एक दिन पहले एक दर्जन से अधिक अमेरिकी राज्यों में रिपब्लिकन मतदाता यह तय करेंगे कि उन्हें व्हाइट हाउस के लिए फिर से चुनकर भेजा जाए या नहीं।