Turkey Election: एर्दोगन ने दुनिया को दिखाई ताकत, एक ही रैली में इकट्ठा हुए 17 लाख लोग – turkey election 2023 recep tayyip erdogan big rally with 17 lakh people know full detail hindi 14 may

Curated by योगेंद्र मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 8 May 2023, 1:54 pmTurkey Erdogan Rally: तुर्की में राष्ट्रपति पद के लिए 14 मई को चुनाव होने हैं। इस बीच राष्ट्रपति एर्दोगन ने एक बड़ी रैली की है। दावे के मुताबिक इस रैली में 17 लाख लोग इकट्ठा हुए। रैली में उन्होंने अपने 21 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। इसके अलावा वह विपक्ष पर बरसे।