अबु धाबीसंयुक्त अरब अमीरात में इस साल ऐमजॉन ने 1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के मौके पैदा करने का ऐलान किया है। देश को डिजिटल इकॉनमी की ओर ले जाने की कड़ी में कंपनी अपना व्यापार भी यहां बढ़ाना चाहती है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्तार की मदद से कंपनी स्मार्ट, तेज और ज्यादा सर्विस ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है।होगा ऑपरेशन का विस्ताररिपोर्ट में कहा गया है कि ऐमजॉन का प्लान साल के आखिर तक देश में कंपनी के स्टोरेज स्पेस को 37 लाख क्यूबिक फीट तक पहुंचाने का है। इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराने की कोशिश रहेगी। इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा सेलर और डिलिवरी पार्टनर्स के तौर पर नौकरियां भी पैदा की जा सकेंगी। कंपनी चार नए डिलिवरी स्टेशन भी खोलेगी जिससे उसका कुल क्षेत्र 70 प्रतिशत बढ़ जाएगा। UAE ने भारतीयों को दिया ‘वीजा का तोहफा’, विदेश में नौकरी का सपना अब होगा साकारडिजिटल इकॉनमी को सपॉर्टमिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीका के लिए डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स प्रशांत सरन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऑपरेशन्स को बढ़ाया जा रहा है ताकि देश के लोगों को वह सर्विस मिल सके जो वे चाहें, जब चाहें और जहां चाहें। उन्होंने इसके साथ देश की डिजिटल इकॉनमी को सपॉर्ट करते हुए निवेश पर जोर दिया है। Indians in UAE: विदेशों में नौकरी के लिए भारतीयों की पहली पसंद UAE, टॉप-5 में शामिल चार खाड़ी देशस्वास्थ्य सुरक्षा पर ध्यानUAE में विस्तार के लिए नए मौकों को पैदा करने से लेकर पुरानी इमारतें बंद करने और अपग्रेड करने जैसे कई प्लान हैं। कंपनी का ध्यान क्षेत्र में सस्टेनबल ऑपरेशन पर होगा। फिलहाल ऐमजॉन नेटवर्क में दो फुलफिलमेंट सेंटर, 8 डिलिवरी स्टेशन, 3 सॉर्टिंग सेंटर और एक डिलिवरी सर्विस पार्टनर्स का नेटवर्क है। कंपनी का ध्यान कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी है।यूएई में ‘कोरोना की दवाई’ से हो रहा मरीजों का इलाजप्रतीकात्मक तस्वीर