UFO Sightings In US Lawmakers Ask For More Transparency Congress Hearing Government Coverup Navy Airforce- आसमान में जो देखा उसके आगे हमारी टेक्नोलॉजी कुछ नहीं अमेरिकी पायलट ने UFO की सुनवाई के दौरान किया खुलासा

US Congress UFO: अमेरिका में यूएफओ देखने से जुड़ी सुनवाई की गई। इसमें सेना के तीन अधिकारियों ने गवाही दी। इसमें से एक ने कहा कि सरकार यूएफओ से जुड़ी जानकारी छिपा रही है। वहीं एक ने कहा कि हमने जो टेक्नोलॉजी आसमान में देखी हैं, वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं।