Spain pm in Ukraine : यूक्रेन की संसद को संबोधित करते हुए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि हम आपका साथ तब तक देंगे जब तक यह युद्ध चलेगा। उन्होंने यूक्रेन को चार लेपर्ड टैंक समेत और अधिक हथियार मुहैया कराने का वादा किया। इस बीच पूर्वी यूक्रेन में रूस ने गोले बरसाए।