फ्लोरिडाटेस्ला और SpaceX के मालिक Elon Musk की महात्वाकांक्षी टूरिस्ट स्पेसफ्लाइट धरती पर लौट आई है। पहली बार चार आम नागरिकों को लेकर गई फ्लाइट धरती की कक्षा तक जाकर वापस आ गई है। कंपनी के Crew Dragon स्पेसशिप ने शनिवार क फ्लोरिडा के तट के पास पानी पर लैंडिंग की। यह ट्रिप कई मायने में बेहद खास रही है और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें स्पेसशिप के अंदर इंजिनियर क्रिस सेंब्रोस्की यूकेलेली बजाते दिख रहे हैं। फ्लाइट का मकसद क्या?बिजनसमैन और जेट पायलट जेरेड आइसकमैन ने इस फ्लाइट की चार सीटें खरीदी थीं और लॉटरी के जरिए साथी पैसेंजर्स का चुनाव किया था। इस Inspiration4 मिशन का मकसद सेंट जूड चिल्ड्रन्स रिसर्च हॉस्पिटल के लिए फंड जुटाना था। सेंब्रोस्की और आइसकमैन के अलावा फिजिशन-असिस्टेंट हेली आर्सेनॉ और साइंटिस्ट डॉ. सायन प्रॉक्टर भी इस टूर पर गए थे। इस फ्लाइट में कोई प्रफेशनल ऐस्ट्रोनॉट नहीं था। अंतरिक्ष में मस्तीलौटने के बाद बेहद उत्साहित आइसकमैन ने कहा है, ‘यह हमारे लिए कमाल की राइड थी और अभी तो यह शुरुआत है।’ क्रू तीन दिन के लिए धरती का चक्कर काट रहा था। वे धरती से 590 किलोमीटर की ऊंचाई तक गए जो हाल के इतिहास में एक रेकॉर्ड है। राइड के दौरान उन्होंने कॉग्निटिव टेस्ट किए और अल्ट्रासाउंड के जरिए शरीर के अंगों की स्नैनिंग भी की। प्रॉक्टर ने इस दौरान अपनी आर्ट दिखाई। ट्रिप के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जीरो ग्रैविटी में सेंब्रोस्की बेहद खूबसूरती से यूकेलेली बजाते हैं।पानी में लैंडिंगशनिवार शाम को क्रू ड्रैगन ने धरती की ओर सफर शुरू किया। धरती के वायुमंडल में घर्षण के कारण पैदा गर्मी को चीरते हुए कैप्सूल नीचे आने लगा और कुछ किलोमीटर ऊपर पैराशूट खुल गए जिससे गति धीमी हो गई। कैप्सूल ने अटलांटिक महासागर में लैंडिंग की। इसी कैप्सूल में पिछले साल इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से भी ऐस्ट्रोनॉट्स को लेकर आया था।आपने देखा Elon Musk की SpaceX का रोबो-डॉग? रॉकेट का मलबा जांचने पहुंचने रॉबॉटिक कुत्तालौटे अंतरिक्षयात्री