UN on Taliban: किसी को मृत्युदंड तो किसी तो कोड़े और पत्थर की यातनाएं, UN ने की तालिबानी सजाओं पर पाबंदी की मांग – united nations calls on taliban to ban brutality like public executions floggings in afghanistan

Taliban Death Penalty : तालिबान ने करीब दो साल पहले अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज होने के कुछ ही समय बाद इस तरह की सजा देना शुरू कर दिया था। जबकि उसने 1990 के दशक के अपने कार्यकाल की तुलना में अधिक उदार नियम अपनाने का वादा किया था।