US Australia Deal: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने अमेरिका के साथ पनडुब्‍बी डील को बताया बकवास, बोले-ऐसे फैसलों से नहीं डरेगा चीन – former australian pm paul keating calls nuclear submarine deal with us worst

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग (Paul Keating) ने अमेरिका (US) के साथ हुई परमाणु पनडुब्‍बी की डील पर सरकार को फटकार लगाई है। उन्‍होंने कहा है कि यह सौदा क्‍यों हुआ है, इसे समझना काफी मुश्किल है। कीटिंग को ऑस्‍ट्रेलिया का वह पीएम माना जाता है जिनके पास चीन के मामलों की काफी समझ है।