वॉशिंगटन : अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का माहौल अभी से बन गया है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेता एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से अपनी दावेदारी पेश किए जाने के बाद से वह आलोचकों के निशाने पर हैं। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि अगर बाइडन 2024 का चुनाव जीते तो अगले पांच वर्षों के भीतर उनकी मौत हो जाएगी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उनकी जगह देश की राष्ट्रपति बन जाएंगी।फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में हेली ने यह बयान दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर बाइडन को दूसरे कार्यकाल के लिए वोट दिया जाता है तो उनके समर्थकों को ‘राष्ट्रपति के रूप में हैरिस’ की उम्मीद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह मानना कि वह 86 साल की उम्र तक राष्ट्रपति बने रहेंगे, मुझे नहीं लगता कि संभव है।’ हेली ने अपने कैंपेन में उम्र और क्षमता को एक प्रमुख मुद्दा बनाया है। उनका कहना है कि 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं की मानसिक योग्यता परीक्षा लेनी चाहिए।US Vs North Korea: दक्षिण कोरिया में परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बियां तैनात करेगा अमेरिका, अब नहीं टलेगी किम जोंग उन से जंग?बाइडन को फिट दिखा रहा वाइट हाउसहेली का यह विवादित बयान तब सामने आया है जब मंगलवार को बाइडन ने आधिकारिक तौर पर दोबारा चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की थी। इस चुनाव में बाइडन की उम्र (80 साल) एक बड़ा मुद्दा है जिसे लेकर वह कई बार विरोधियों के निशाने पर भी आ चुके हैं। वाइट हाउस उन्हें एक्टिव और फिट दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उनकी यात्राओं की एक स्प्रेडशीट कर रहा है और जॉगिंग करते हुए उनके वीडियो जारी कर रहा है।Joe Biden: 2024 में फिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे जो बाइडेन, क्या ट्रंप दे सकेंगे टक्कर?राजनीति में उम्र की भूमिका पर सवालहालांकि बाइडन ने अपनी उम्र से जुड़ी चिंताओं को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह ‘अच्छा महसूस कर रहे हैं’। हेली का बयान विवादित तो है लेकिन यह राजनीति में उम्र और स्वास्थ्य की भूमिका के साथ-साथ संभावित राष्ट्रपति कमला हैरिस के देश पर प्रभाव के बारे में भी महत्वपूर्ण सवाल उठाता है। इससे पहले रिपब्लिकन्स ने एक एआई जेनेरेटेड वीडियो के माध्यम से बाइडन पर निशाना साधा था। वीडियो में बाइडन के दोबारा चुनाव जीतने के संभावित दुष्परिणामों को दिखाया गया था।