Wagner Group Rebellion: यूक्रेन युद्ध छोड़कर क्यों भागे वैगनर लड़ाके? जेलेंस्की ने खोली पुतिन से पंगा लेने वाले प्रिगोझिन की पोल – wagner mutiny explained why wagner fighters leave the ukraine war zelensky exposes prigozhin who messed with putin

रूस-यूक्रेन युद्ध में वैगनर लड़ाकों के हटने के बाद जमीनी हालात बदलते नजर आ रहे हैं। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि उनकी सेना ने 21000 वैगनर लड़ाकों को मार डाला है, जबकि 80000 घायल हैं। हालांकि, जेलेंस्की के दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है।