टेक्ससदुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैन जेफ बेजोस अपनी ही कंपनी Blue Origin के बनाए New Shepard स्पेसक्राफ्ट में जब अंतरिक्ष की सैर करेंगे, तो वह सिर्फ अपना सपना ही नहीं पूरा करेंगे बल्कि एक साथ दो रेकॉर्ड भी कायम करेंगे। वह जीवन के पड़ावों पर पहुंचे ऐसे लोगों को अपने साथ स्पेस में ले जा रहे हैं जिनके बीच सिर्फ उम्र का अंतर इस पल को न सिर्फ यादगार बल्कि बेमिसाल बनाएगा। आइए जानते हैं कौन हैं ये दो लोग-साल 1961 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक ऐस्ट्रोनॉट प्रोग्राम तैयार किया जिसके लिए 13 महिलाओं को चुनकर टेस्ट किया गया और ट्रेन भी किया गया। इस Mercury 13 प्रोग्राम की सबसे युवा सदस्य थीं वॉली फंक। फंक का सपना उस वक्त तो टूट गया लेकिन अब 60 साल बाद वह यह कामयाबी हासिल करने वाली सबसे ज्यादा उम्र की शख्स होंगी। फंक फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की पहली महिला इंस्पेक्टर, नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड में पहली महिला एयर सेफ्टी इन्वेस्टिगेटर रह चुकी हैं। उन्होंने 19.6 हजार घंटे फ्लाइट पर बिताए हैं और 3000 से ज्यादा लोगों को उड़ना सिखा चुकी हैं। वहीं, बेजोस, उनके भाई मार्क और फंक के साथ जो चौथा यात्री स्पेस को छूकर लौटेगा, वह है 18 साल का एक स्टूडेंट। हाल ही में ग्रैजुएट हुए ऑलिविर डेमन के पिता ने Blue Origin की दूसरी फ्लाइट का टिकट खरीदा था लेकिन किस्मत शायद इतिहास रचने को बेकरार थी। पहली फ्लाइट पर जिस शख्स को जाना था, उसने अपना नाम इससे वापस ले लिया और ऑलिवर को मौका मिला है सबसे बुजुर्ग ऐस्ट्रोनॉट और सबसे अमीर शख्स के साथ यादगार सफर पर जाने का। ऑलिवर बताते हैं कि उन्हें स्पेस में दिलचस्प ब्रिटिश साइंस-फिक्शन शो ‘थंडरबर्ड्स’ पैदा हुई। उसमें रॉकेट्स और स्पेस ट्रैवल देखकर दुनिया के अनगिनत लोगों की तरह उनका सपना भी यही था कि एक दिन स्पेस में जाने को मिले। ऑलिवर ने हाल ही में अपना प्राइवेट पायलट लाइसेंस भी हासिल किया है। वह अब फिजिक्स और इनोवेशन मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू करने वाले हैं।