Why PM Narendra Modi Talks with Vladimir Putin and Volodymyr Zelenskyy, Know Russia Ukrain Crisis Know Inside Story: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की से क्यों बात की, जानें रूस यूक्रेन तनाव की इनसाइड स्टोरी

मॉस्को/कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (PM Modi Volodymyr Zelenskyy Talks) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (PM Modi Putin Talks) से बात की। पीएम मोदी ने जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy News) से करीब 35 मिनट, जबकि पुतिन से 50 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के नेताओं से बातचीत के जरिए संघर्ष को खत्म करने की अपील भी की। पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की का शुक्रिया भी जताया। वहीं, पुतिन से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। जेलेंस्की और पुतिन से पीएम मोदी की बातचीत ऐसे समय पर हुई है, जब दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जंग के मैदान में आमने-सामने हैं। ऐसें में संभावना जताई जा रही है कि इस युद्ध को रोकने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी ने क्या कहा?प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वी यूरोपीय देश में चल रहे संघर्ष को कम करने के लिए हिंसा को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराते हुए यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए जेलेंस्की का समर्थन मांगा। रूस और यूक्रेन के सैनिकों में भीषण गोलाबारी के बीच लगभग 700 भारतीय छात्र सूमी में फंसे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्तमान संघर्ष की स्थिति और उसके परिणामस्वरूप मानवता पर आने वाले संकट के बारे में गहरी चिंता प्रकट की है तथा हिंसा को फौरन रोकने की जरूरत बताई है।जेलेंस्की ने पीएम मोदी की तारीफ कीयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी से बात करने के बाद ट्वीट कर उनकी तारीफ की। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने देश के खिलाफ रूस के हमलों का जवाब देने की जरूरत के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। उन्होंने यूक्रेन के लोगों को निरंतर समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया। जेलेंस्की ने कहा कि भारत ने युद्ध के समय अपने नागरिकों की सहायता के लिए तथा सर्वोच्च स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता को दिशा देने के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की सराहना की है। यूक्रेन की जनता को समर्थन के लिए आभारी हूं। रूस को रोका जाए।Russian Troops Video : रूसी सैनिकों की गोलियों से भी नहीं डरी यूक्रेन की जनता, सभी को देखना चाहिए दिलेरी का यह वीडियोपीएम मोदी ने पुतिन से 50 मिनट तक बात कीपीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात करने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी चर्चा की। पीएम मोदी और पुतिन के बीच यह बातचीत करीब 50 मिनट तक चली। इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से गुजारिश की कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच चल रही बातचीत के अलावा वह सीधे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से वार्ता करें। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन और रूस के दलों के बीच जारी वार्ता की स्थिति से अवगत कराया।Ukraine War: पुतिन ने NATO को दी परमाणु धमकी, अमेरिका ने यूक्रेन के पास उड़ाया महाविनाशक बॉम्‍बर B-52पुतिन ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों की निकासी का भरोसा दियाप्रधानमंत्री मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ अन्य शहरों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की सराहना की और सूमी से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के महत्व पर जोर दिया। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि भारतीयों को सुरक्षित निकालने में वह हरसंभव सहयोग करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता थी। भारत, रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने तथा वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील करता आ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की