Woman In Cave 500 Days: अनोखे प्रयोग के तहत एक महिला 500 दिन गुफा में बिताने के बाद बाहर आई हैं। इंसानी मन और समाज से अलग होने पर दिमाग पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर यह शोध किया गया। महिला जब गुफा में थी तो उनकी सपोर्ट टीम नजर बनाए हुए थी। उन्होंने गुफा के अंदर का अनुभव बताया।