हाइलाइट्सऑस्ट्रेलिया में स्विमिंग पुल में तैरता दिखा दुनिया का सबसे घातक सांपऑस्ट्रेलिया में सांप काटने से होने वाली मौत में इसकी हिस्सेदारी 60 फीसदीइस सांप का जहर इतना ताकतवर कि तुरंत मर जाते हैं लोगएडिलेडऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक परिवार के निजी स्वीमिंग पुल में दुनिया के सबसे घातक सांपों में से एक को तैरते हुए देखा गया। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन ने आसपास के सभी लोगों को स्वीमिंग पुल में जाने से पहले उसकी अच्छे से जांच करने की सलाह जारी की है। इस परिवार के स्विमिंग पुल में ईस्टर्न ब्राउन स्नैक मिला था। ऑस्ट्रेलिया में इस सांप के काटने से हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है।दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप हैं ईस्टर्न ब्राउनईस्टर्न ब्राउन स्नेक दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। यह मध्य ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले इनलैंड टाइपैन सांप के बाद दूसरे नंबर का जहरीला जीव है। पूरी तरह से वयस्क होने के बाद ईस्टर्न ब्राउन स्नैक की लंबाई करीब दो मीटर तक हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया में सांप के काटने से होने वाली मौत में ईस्टर्न ब्राउन की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है।वीडियो: डोमिनिका में मिला ‘दुनिया का सबसे व‍िशाल’ सांप, उठाने को लगानी पड़ी क्रेनपरिवार ने बताया घटनाक्रमपरिवार ने बताया कि उन्हें यह सांप सबसे पहले झाड़ियों से निकलता दिखाई दिया। उसके बाद वह तेजी से बाड़ को पारकर लॉन में घुस गया। उसने इसके बाद स्विमिंग पुल में छलांग लगाई और काफी देर तक तैरता रहा। बाद में वह सांप अपने-आप उस जगह से दूर चला गया।नागिन डांस करते-करते पोल चढ़ गया युवक, सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हुआ वीडियोअचानक हलचल से घबरा जाता है यह सांपईस्टर्न ब्राउन स्नैक किसी भी प्रतिक्रिया पर तुरंत घबरा जाता है। ऐसी स्थिति में वह खुद के बचाव में तुरंत हमला भी कर देता है। हालांकि, आमतौर पर यह लोगों की भीड़भाड़ या फिर उनसे पैदा होने वाली परेशानियों से दूर रहते हैं। ईस्टर्न ब्राउन स्नेक केवल ऑस्ट्रेलिया का मूल निवासी है। रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स RSPCA ने अपनी वेबसाइट पर सलाह जारी की है कि अगर कोई सांप आपके घर में आ जाए तो उसे क्या करना चाहिए। Video: खतरनाक सांप को चूम रही लड़की, गले में लपेटकर फरमा रही आराम, लोगों के छूटे पसीनेएक्सपर्ट की सलाह जानेंएक्सपर्ट हमेशा सलाह देते हैं कि अगर सांप से आपका आमना सामना हो जाए तो उसे पूरा सम्मान दें। आपके घर या बागीचे में कोई भी सांप दिख जाए तो उसे परेशान न करें। सांप पर निगाह जरूर रखें और घर के सभी लोगों को सतर्क कर दें। परेशान होने पर सांप हमला कर सकता है। इसलिए हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें।