अब तक तो AC टंगा ही रह गया! कब तक गर्मी से राहत देगा मौसम, IMD ने बताया आगे का हाल – mausam ka haal pleasant weather in may imd forecast about next few days

मई की गर्मी गुम है। लोग ताज्‍जुब में हैं। मौसम को हो क्‍या गया है। खासतौर से दिल्‍ली-एनसीआर और यूपी वालों ने तो इस तरह का मौसम मई में शायद ही कभी देखा है। गर्मी के जरा सा बढ़ते ही बारिश शुरू हो जाती है। मौसम सुहाना हो जाता है। एयर कंडीशनर (AC) तो दूर सुबह के समय पंखा तक बंद करने की नौबत आ जाती है।बद्रीनाथ में ह‍िमपातये मौसम का जादू है…मई में मौसम का इस तरह का जादू कभी नहीं देखा गया है। बार-बार होती बारिश ने पारा नीचे बनाए रखा है। द‍िल्‍ली-एनसीआर सह‍ित यूपी में आज कई जगह सुबह भी बारिश हुई। लोगों को इसके कारण जिम या घर में ही एक्सरसाइज करनी पड़ी। बारिश होने के बाद तापमान 20 डिग्री से नीचे तक लुढ़क गया।मौसम की बाजीगरीमई में हो रही बारिश लोगों के पल्‍ले नहीं पड़ी रही है। वे मौसम की इस बाजीगरी से अचंभित हैं। इसके पहले मौसम पूर्वानुमान में बताया गया था कि दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। आईएमडी ने हीटवेव चलने की भी संभावना जताई थी।एसी की बिक्री में गिरावटउत्तर भारत में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश के कारण एसी, फ्रिज और कूलर जैसे कूलिंग प्रोडक्‍टों की बिक्री धीमी हो गई है। इसने एसी कंपनियों को झटका दिया है। बारिश के कारण तापमान गिरने से एसी की बिक्री में बड़ी गिरावट आई है। एसी कंपनियों को इससे भारी नुकसान की आशंका है। ग्राहकों ने अप्रैल और मई में एसी की खरीदारी टाल दी है। यह इंडस्‍ट्री के लिए बिक्री का सबसे अच्छा समय होता है।बारिश का कारण क्‍या है?मार्च, अप्रैल और अब मई में बेमौसम बारिश मौसम विज्ञानियों के लिए भी चर्चा का विषय है। सालों बाद ऐसा हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के उत्तरी हिस्से के बजाय राजस्थान, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में दिख रहा है। इसके चलते एक साथ कई सिस्टम बन रहे हैं। इसी कारण बारिश हो रही है। 15 मई तक यह स्थिति बनी रह सकती है। यानी पारा नहीं बढ़ा तो एसी और कूलर की अभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी।क्‍या कहता है ताजा अपडेट?सोमवार को आईएमडी ने ताजा अपडेट जारी किया। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। सुबह का तामपान 13 मई तक बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस हो जाने के आसार हैं। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। मई के लिहाज से देखें तो यह तापमान सामान्य से कम है।