अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की बीस्ट कार दिल्ली पहुंची जानें सीक्रेट सर्विस और सीआईए के एजेंट कैसे संभालेगा सुरक्षा का जिम्मा

बीस्ट मतलब दुश्मन की चाल फेलदरअसल, अब्राहम लिंकन से लेकर 1963 में जॉन एफ केनेडी तक अमेरिका के चार राष्ट्रपतियों की हत्या हो चुकी है। ऐसे में अमेरिका अब अपने चीफ की सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट और गंभीर रहता है। उदाहरण ऐसे समझिए कि राष्ट्रपति व्हाइट हाउस से बाहर अमेरिका में जा रहे हों या विदेशी धरती पर, वे बीस्ट में ही बैठते हैं। इस लिमोजीन कार में केमिकल अटैक से सुरक्षा, नाइट विजन तकनीक, स्मोक स्क्रीन, टियर गैस जैसे उपकरण और तकनीक होती है। राष्ट्रपति 45 मिनट से ज्यादा खुले आसमान में नहीं रह सकते। हालांकि ओबामा दिल्ली में दो घंटे बैठे रहे थे। एक अमेरिकी एक्सपर्ट की मानें तो बीस्ट की बॉडी 5 इंच मोटी स्टील-टाइटेनियम-एलुमिनियम और सेरेमिक के मिश्रण से बनी होती है। दो या तीन कारें साथ चलने से किसी हमले की स्थिति में ये राष्ट्रपति वाली कार को सुरक्षा भी दे सकती हैं। इसे एक एक्स्ट्रा ढाल समझ लीजिए। इसके टायर कभी पंचर नहीं होते और ग्लास इतने मजबूत और मोटे होते हैं कि गोलियां अटक जाएंगी। कार में एक छोटा फ्रिज भी होता है जिसमें राष्ट्रपति के ग्रुप वाला ब्लड रखा होता है।जानें, दिल्ली में 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेगा बाइडन का प्लेन​होटल का पूरा फ्लोर खालीबीस्ट कार में चलने की वजह उसका हर तरह की सुरक्षा से लैस होना है। अगर किसी कारणवश एक कार खराब होती है या कोई विषम परिस्थिति पैदा होती है तो दूसरी या तीसरी बीस्ट इस्तेमाल की जाएगी। इसी तरह एयरफोर्स वन प्लेन भी एक स्टैंडबाय में रहता है। राष्ट्रपति की बीस्ट में सेना का वह अफसर भी होता है जो अमेरिका के परमाणु मिसाइल को लॉन्च करने वाला ब्रीफकेस लेकर चलता है।आज शाम को बाइडन के प्लेन के साथ एयरपोर्ट पर 6 बोइंग सी17 भी खड़े होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हेलिकॉप्टर भी चलते हैं। सीक्रेट सर्विस के एजेंट होटल, एयरपोर्ट के आसपास इमर्जेंसी रूट भी तैयार रखते हैं। सीक्रेट सर्विस के लोग पक्का करते हैं कि राष्ट्रपति जहां रुके हों, वहां से अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर 10 मिनट की दूरी पर हो। एक एजेंट अस्पताल के भी संपर्क में रहता है। जिस होटल में राष्ट्रपति रुकते हैं वहां पूरा फ्लोर खाली करा दिया जाता है। खिड़कियों पर भी बुलेट प्रूफ शील्ड लगाई जाती है। उनका रसोइयां भी साथ चलता है।