आधार, DL, पासपोर्ट, वोटर ID, सरकारी नौकरी… सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट दीजिए, काम हो जाएगा! पूरा प्‍लान समझ‍िए – birth certificate all in one document bill tabled in lok sabha all you need to know

Birth Certificate Document News: सरकार ने लोकसभा में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया है। इस कानून के लागू होने के बाद एजुकेशन इंस्टीट्यूट में दाखिलों, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वोटर लिस्ट तैयार करने, सरकारी पदों पर नियुक्ति में बर्थ सर्टिफिकेट को एक ही दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।