जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले ‘इंडिया’ (INDIA) बनाम ‘भारत’ (BHARAT) की बहस ने एक अलग विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल जी20 डेलीगेट्स को DINNER के लिए एक निमंत्रण पत्र भेजा गया है। जिसमें ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा गया है। अब इस मुद्दे ने राजनीति galyaron में हलचल पैदा कर दी है। जिसे विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। इसके बाद बीजेपी और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच राजनीतिक वाद-विवाद शुरू हो गया। आपको बता दें कि साल 2019 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि बीजेपी कभी भी कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेती। वहीं 2022 में लोकसभा में पीएम मोदी ने विष्णु पुराण के अंश पढ़े और ‘भारत’ के बारे में बात की। वहीं एएनआई संपादक स्मिता प्रकाश (Smita Prakash) के साथ एक इंटरव्यू में, विदेश मंत्री जयशंकर (S. Jaishankar) ने भी इस विवाद के बारे में खुलकर बात की।Curated by Chandra Pandey|TimesXP Hindi|6 Sept 2023TimesXP HindiNewsWhen Pm Narendra Modi Cites Vishnu Puran To Explain Meaning Of Bharat