इस बार मॉनसून में झमाझम बारिश होगी भी या नहीं? मौसम एक्सपर्ट्स के लिए तक बनी है पहेली – india weather forecast confusion among experts regarding monsoon

इस साल मॉनसून को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है। ये आम लोगों के साथ-साथ मौसम एक्सपर्ट्स के लिए भी पहेली बना हुआ है। स्काईमेट ने कहा कि इस साल सामान्य से कम बारिश होगी, तो वहीं मौसम विभाग ने सामान्य बारिश का अनुमान जताया। लेकिन अब अमेरिकी मौसम एजेंसी ने भी बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है।