एक ही समय पर दो विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ, दिल्ली एयरपोर्ट पर हो जाता बड़ा हादसा, ऐसे टला खतरा

Two Flights Landing And Takeoff Clash: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर आज बड़ा हादसा होने से बच गया। आज दो विमानों के लैंडिंग और टेकऑफ का समय एक होने के चलते स्थिति गंभीर हो सकती थी। हालांकि समय रहते एक विमान की उड़ान को रद्द कर खतरे को टाल दिया गया। नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने की अनुमति देते ही वहां दूसरा विमान उतर रहा था। हादसे से बचाने के लिए तुरंत एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई। दोनों को एक ही समय में अनुमति दी गई थी, लेकिन एटीसी ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। दिल्ली एयरपोर्ट के नए रनवे से बागडोगरा के लिए यूके 725 को टेकऑफ की अनुमति देते ही सामने सेअहमदाबाद से दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट दिखाई दी। स्थिति को देखते ही टेकऑफ को रद्द कर दिया गया।समय रहते टला बड़ा हादसाअधिकारियों ने बताया कि उड़ान रद्द करने के बाद दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट ने रनवे से पार्किंग बे में वापस आ गई। अधिकारियों ने कहा कि इसे फिर से ईंधन दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विमान में बागडोगरा में खराब मौसम की स्थिति में वापस दिल्ली लौटने के लिए पर्याप्त ईंधन हो। उन्होंने कहा कि ब्रेकिंग सिस्टम भी चेक किया गया था। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, अगर उड़ान को सही समय पर नहीं रोका जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।क्या कहता है एसओपीमानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, टेकऑफ़ और लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी विमान या वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है। सूत्रों ने कहा कि जब बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाले विमान के पायलट ने घोषणा की कि विमान एटीसी के निर्देशों के कारण नहीं उड़ेगा, तो यात्री थोड़ा चिंतित हो गए। सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के सीनियर पायलट और संस्थापक कैप्टन अमित सिंह ने कहा कि नजदीकी रनवे से उड़ान संचालन को बेहतर निगरानी और एसओपी के सख्त देखरेख की जरूरत है ताकि उड़ान के रास्ते के निकटता के कारण संभावित यातायात टकराव से बचा जा सके।उत्कर्ष गहरवार के बारे मेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें