ऑल इज वेल… सुबह-सुबह भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, एस जयशंकर और डोभाल ने दिया अपडेट – g20 pm modi arrives bharat mandapam s jaishankar nsa ajit doval welcome world leaders

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्‍ली में G20 शिखर सम्‍मेलन के आयोजन स्‍थल यानी प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ पहुंच गए हैं। शनिवार सुबह जब वह भारत मंडपम पहुंचे तब उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्‍ट्रीय सुरक्षा (NSA) सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने पूरे मंडपम का जायजा लिया। भारत के लिए यह बहुत बड़ा आयोजन है और इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर की गई है। जी-20 में भारत एजेंडा सेट करता दिखाई पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही एस जयशंकर और अजीत डोभाल भी जी-20 पर बारीक नजर बनाए हुए हैं।जी-20 को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी काफी होमवर्क किया है। उन्होंने भारतीय कूटनीति को एक नई धार दी है। अभी हाल ही में चीन और रूस के भारत नहीं आने पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। असल मायनों में वह कूटनीति के मास्टर हैं। कब कहां आक्रामक होना है, कहां लचीला ये उन्हें बखूबी पता है। वह अपने बेबाकी और टू द पॉइंट बातों के लिए जाने जाते हैं।एनएसए अजीत डोभाल जिन्हें भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है। वह भी प्रधानमंत्री के साथ भारत मंडपम पहुंचे हुए हैं। पिछले कई सालों से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चुनौती हो, उससे निपटना वह बखूबी जानते हैं। विदेशी मेहमानों का वेलकम करने के लिए प्रधानमंत्री भारत मंडपम पहुंचे हैं।G20 समिट: भारत की धरती पर PM मोदी और जो बाइडेन की खास मुलाकात, आज टेंशन में होगा चीन!जी-20 की मेजबानी भारत कर रहा है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के बाद जी20 शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दुनिया भर के दिग्गज नेता कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सभी नेताओं का खुद स्वागत करेंगे। 10:30 से 1:30 बजे तक: सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक शिखर सम्मेलन में पहला सत्र होगा। इस सत्र में वन अर्थ विषय पर चर्चा होगी।