कहीं खिसक रहे पहाड़ तो कहीं बाढ़ जैसे हालात, देखिए देशभर में क्या है मॉनसून का हाल – weather forecast live updates delhi up bihar uttrakhand himachal

दिल्ली में 15 अगस्त से बारिश के आसारदिल्ली-एनसीआर में इन दिनों धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पिछले महीने दिल्ली का मौसम काफी सुहावना रहा, लेकिन अगस्त में शुरुआत से ही उमस भरी गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में 9 दिन बाद तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक तापमान ऐसे ही बढ़ेगा। हालांकि 15 अगस्त को हल्की बारिश के आसार हैं, वहीं 16 और 17 अगस्त को भी बारिश हो सकती है। वहीं आज दिल्ली में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम ही हैं।हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने का अलर्टहिमाचल प्रदेश में बारी बारिश जारी है। कई नदी उफान पर हैं। लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आ रही हैं। लैंड स्लाइड की वजह से कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन और शिमला जिले में 13 अगस्त तक फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। कुल्ली मनाली जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर रास्ते बंद हैं। प्रदेश में बीती रात से हो रही भारी बारिश से 450 से ज्यादा सड़कें फिर से बंद हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। मंडी में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां लगातार 10 घंटे तक हुई बारिश ने जल थल एक कर दिया।उत्तराखंड में 251 सड़कें बंद, जगह जगह फंसे यात्रीउत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते NH, स्टेट हाइवे और लोकल सड़कें अवरुद्ध हैं। लोगों को सड़कें खुलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक 251 सड़कें बाधित हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। ऋषिकेश-बदरीनाथ गंगोत्री हाइवे भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं। दोनों रस्तों को खोलने में अभी समय लग सकता है। दोनों रूट पर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली और तपोवन में रोक कर पुलिस उन्हें दूसरे वैकल्पिक मार्गों से गंतव्यों की ओर जाने की सलाह दे रही है। जगह-जगह गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। उधर, रूद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन के मलबे से बचावकर्मियों ने दो और शव बरामद किए, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। केदारनाथ के रास्ते में चार अगस्त को हुए भूस्खलन में गौरीकुंड में तीन दुकानें मलबे के साथ बह गईं थीं।यूपी के कई जिलों में बारिशउत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है, तो कुछ जगहों पर मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि राज्य के किसी जिले में भारी बारिश नहीं हो रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 15 अगस्त के दिन कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जगह बारिश, बिजली गिरने की संभावना जरूर है। आज भी बरेली, बिजनौर, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद, में तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर उसके आस पास के क्षेत्र भी इस दौरान मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।बिहार में मॉनसून का हालबिहार के कई जिलों में मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है। कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार के उत्तरी हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। इसके अलावा गोपालगंज, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में भी बारिश के आसार हैं।