नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो देखा होगा कि जी20 समिट को लेकर कई जगहों पर लंगूर के कटआउट लगाए जा रहे हैं। लंगूर की आवाज निकालने वाले लोगों को भी तैनात किया जाएगा। आपने खबरों में पढ़ा होगा कि कई शहरों में इस तरह बंदरों के उत्पात से बचने का जुगाड़ ढूंढा जाता है। दिल्ली के लुटियंस इलाके में बड़ी संख्या में बंदर हैं। ये उत्पात मचाते हैं और कई बार लोगों पर हमला कर उन्हें काट भी लेते हैं। ऐसे में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और दिल्ली सरकार के वन विभाग ने इस दिशा में कदम उठाए हैं जिससे बंदरों को 9-10 सितंबर को जी20 सम्मेलन के आयोजन स्थलों से दूर रखा जाए। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि आयोजन स्थल के आसपास 30-40 प्रशिक्षित लोगों को तैनात किया जाएगा जो लंगूर की आवाज निकाल सकें और बंदरों को डरा सकें। क्या आप जानते हैं कि लंगूर को देखकर या उनकी आवाज सुनकर बंदर क्यों डर जाता है?