किसके लिए निकली कौओं की बारात, देख लीजिए

किसके लिए निकली कौओं की बारात, देख लीजिए | Navbharat Timesदीपक वर्मा, नवभारतटाइम्स.कॉमMay 21, 2023दिल्‍ली के आसमान में मंडरा रहे कुछ कौओं की नजर नीचे गई। आंखों में चमक आ गई… शिकार जो दिख गया था।दिल्‍ली में इस वक्त काफी गर्मी पड़ रही है। कर्तव्‍य पथ पर फव्वारे लगे हैं। सांप थोड़ी तरावट लेने आया होगा लेकिन फंस गया।फौरन सारे कौओं ने प्लान बनाया। छोटे से सांप को चारों तरफ से घेर लिया। सांप को खतरे का आभास हो चला था।अगले कुछ पल दोनों पक्ष दम साधे रहे। इन कौओं की किस्‍मत अच्‍छी नहीं थी। सांप उनकी आंखों के सामने से निकल गया।Thanks For Reading!Next: दोनों पैर गंवा चुके हरि बुधमागर के आगे बौना निकला एवरेस्टFind out More