क्या खोया, क्या पाया जग में… राज्यसभा सभापति धनखड़ ने विपक्ष के लिए क्यों पढ़ी अटल की कविता, देखें VIDEO – why jagdeep dhankhar recited atal bihari vajpayee poem in rajya sabha watch video

नई दिल्‍ली: राज्यसभा में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता गूंजी। सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को संदेश देने के लिए अटल की कविता ‘क्या खोया, क्या पाया जग में…’ का इस्तेमाल किया। धनखड़ ने कहा, ‘आज सुबह अटल जी एक कविता का ध्यान आया, क्या खोया, क्या पाया… 20 तारीख को अगर आप चेयर की बात मानते तो जो लोकसभा में मणिपुर पर व्यापक चर्चा हुई है… गृह मंत्री ने चर्चा की है… प्रधानमंत्री ने चर्चा की है… आप यह मौका चूक गए।’ इतना कहकर सभापति ने सदन को स्थगित कर दिया। देखें वीडियोCurated byदीपक वर्मा|TimesXP Hindi|11 Aug 2023TimesXP HindiNewsWhy Jagdeep Dhankhar Recited Atal Bihari Vajpayee Poem In Rajya Sabha Watch Video