क्या है L1 पॉइंट, जहां तक जाएगा अपना आदित्य

क्या है L1 पॉइंट, जहां तक जाएगा अपना आदित्य | Navbharat Timesअनुभव शाक्य, नवभारतटाइम्स.कॉमSep 2, 2023आज इसरो अपना पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 लॉन्च करेगा।ये धरती से 15 लाख किमी दूर L1 पॉइंट तक जाएगा और वहां से सूर्य की स्टडी करेगा।यहां L का मतलब है लैग्रेंज पॉइंट। यहां ग्रेविटी ऐसी होती है, जिससे स्पेस क्राफ्ट आसानी से परिक्रमा कर सके।इस पोजीशन में आदित्य L1 को बेहद कम फ्यूल खर्च करना पड़ेगा और वो लंबे वक्त तक टिक पाएगा।लैग्रेंज पॉइंट गणित के इटैलियन-फ्रेंच विशेषज्ञ Josephy-Louis Lagrange के नाम पर रखा गया है।स्पेस में ऐसे पांच स्पेशल पॉइंट होते हैं जिन्हें L1, L2, L3, L4 और L5 पॉइंट के नाम से जाना जाता है।L1, L2, L3 स्थिर नहीं है जबकि जबकि L4 और L5 पॉइंट स्थिर है और कभी पोजीशन नहीं बदलते।L1 पॉइंट को दिन और रात की साइकिल प्रभावित नहीं करती, यहां सातों दिन और 24 घंटे सूर्य दिखाई देता है।ये पॉइंट पृथ्वी के नजदीक है और यहां से संचार में काफी आसानी होती है, इसलिए ये आदित्य मिशन के लिहाज से सबसे ठीक है।Thanks For Reading!Next: Aditya L1 Mission: सूर्य के कौन से राज खोलेगा ISRO का ‘आदित्य’Find out More