चार साल में बस एक सवाल! ‘गदर 2’ तो हिट रही लेकिन संसद में सनी देओल का फ्लॉप शो – sunny deol gadar 2 movie ruling on box office but failed in lok sabha duty gurdaspur mp asked only 1 question

संसद नहीं गए, गदर 2 के प्रमोशन में लगे रहे सनी देओलबतौर सांसद, सनी देओल की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाएं कि हालिया मॉनसून सत्र में विपक्ष अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया। सनी इस दौरान संसद में नजर नहीं आए। वह फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में लगे रहे। तीन दिन तक अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा चली, फिर वोटिंग हुई। बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए विप जारी किया। सनी ने उसकी भी धज्जियां उड़ाईं और पूरे सत्र से गायब रहे। दिल्‍ली सर्विसेज बिल पर वोटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया।सांसदी में पिता धर्मेंद्र के रास्‍ते पर सनी देओलसनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराया था। जाखड़ अब बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष हैं। सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर सीट से विनोद खन्ना के निधन के बाद टिकट दिया था।बतौर सांसद सनी देओल का रवैया अपने पिता और अभिनेता धर्मेंद्र से ज्यादा अलग नहीं। धर्मेंद्र 2004 में बीकानेर से लोकसभा सांसद चुने गए थे। वह भी अपने संसदीय क्षेत्र नहीं जाते थे, न ही संसद में दिखाई देते थे।